राष्ट्रपति और सीएम योगी के नोएडा दौरे को लेकर सुरक्षा अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन पर 2 नवंबर तक लगाया प्रतिबंध

admin

Breaking: सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर कहा- बम से उड़ा देंगे



नोएडा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित नोएडा दौरे को लेकर सुरक्षा के प्रतिबंध कड़े कर दिए गए हैं. स्थानीय पुलिस ने दो नवंबर तक किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस अधिकारियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘भारत जल सप्ताह का कार्यक्रम एक नवंबर को गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित है, जिसमें राष्ट्रपति के भाग लेने का प्रस्ताव है और 30 अथवा 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम है.अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. इसलिये राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन की ओर से ड्रोन का संचालन 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने चेताया है कि आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय है.चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही पुलिसइससे पहले नोएडा पुलिस ने विश्व डेयरी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान सितंबर में ड्रोन की उड़ान को प्रतिबंधित किया था. पुलिस ने यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने को लेकर किया है. इसके साथ ही पुलिस राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी निगरानी रख रही है. कई टीमों की तैनाती की गई है. विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 22:35 IST



Source link