अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें बी.फार्मा और डी.फार्मा के लिए एक और विश्वविद्यालय मिल गया है, जहां पर वे प्रवेश लेकर इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. लखनऊ के मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इड़िया की ओर से गुरुवार को बी.फार्मा और डी.फार्मा पाठ्यक्रम के संचालन के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है.
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यशवंत वीरोदय ने बताया कि इसके संचालन से समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही दिव्यांगजनों को फार्मेसी शिक्षा हासिल करने का समुचित अवसर मिलेगा, जिससे वे फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी विशिष्टता को प्रदर्शित कर सकेगें. उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इससे लाभ होगा. वह इस क्षेत्र में नौकरी कर सकेंगे. अपनी पहचान बना सकेंगे और साथ में ही कुछ नया सीख भी सकेंगे. इन छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय को ज्यादा खुशी है.
प्रवेश शुरू, ऐसे करें आवेदन
इसके साथ ही संस्थान के निदेशक प्रो. चन्द्र कुमार दीक्षित ने बताया कि इन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन 28 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक होंगे. जिन छात्र-छात्राओं को इसमें प्रवेश लेना हो वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट dsmru.up.nic.in जाकर कर सकते हैं. बी फार्मा का शिक्षण फीस 40,000 रुपए प्रति सेमेस्टर और डी. फार्मा शिक्षण फीस 70,000 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित किया गया है.
वहीं, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय, कार्यकारी निदेशक प्रो चन्द्र कुमार दीक्षित, उपनिदेशक डाॅ. दिनेश कुमार सिंह और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसे एक बहुत बड़ा सुअवसर छात्र-छात्राओं के लिए होना बताया.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 22:52 IST
Source link