राष्‍ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजे जाएंगे CRPF के 82 शूरवीर, कांस्टेबल सुनील को मरणोपरांत वीरता पदक, देखें लिस्‍ट..

admin

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे जोधपुर के ये NCC कैडेट्स, मिल रही बधाईयां

Last Updated:January 25, 2025, 16:21 ISTPresident Police Medal: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के 82 शूरवीरों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित करने का ऐलान किया गया है. सम्‍मान पाने वालों में शहीद कॉन्‍स्‍टेबल सुनील कुमार पांडेय का नाम भी शामि…और पढ़ेंPresident Police Medal: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 82 अधिकारियों और जवानों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित करने का ऐलान किया गया है. इनमें 19 वीरों का चयन वीरता पदक के लिए किया गया है. वहीं छह अधिकारियों-जवानों को विशिष्‍ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए सम्‍मानित करने की बात कही गई है. सराहनीय सेवाओं के लिए सम्‍मान पाने वालों में सीआरपीएफ के 57 शूरवीरों का नाम शामिल है.

वीरता के लिए पदक

सेकेंड-इन-कमांड नरेंद्र यादव

असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार

असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार

सब इंस्‍पेक्‍टर हरिमोहन सिंह भंडारी

हेड कांस्‍टेबल धनराजू मट्टा

हेड कांस्‍टेबल घोडके प्रकाश आर

हेड कांस्‍टेबल सोमपाल सिंह

कांस्टेबल गोबिंदा बारो

कांस्टेबल खुशीराम चौधरी

कांस्टेबल खंडारे रोशन रामदास

कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राजपूत

कांस्टेबल स्वर्गीय सुनील कुमार पांडे (मरणोपरांत)

कांस्टेबल टीएच जॉन थ्रो

कांस्टेबल मुशाहिद अली

कांस्टेबल सिरसथ विकास आनंद

कांस्टेबल हरदेव सैनी

कांस्टेबल पुगलेंधी वी

कांस्‍टेबल रंजन कुमार

कांस्टेबल राणा जुल्फकार अली

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)

उपमहानिरीक्षक की अहमद

उपमहानिरीक्षक अशोक साम्याल

उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार

उपमहानिरीक्षक संजय यादव

कमांडेंट नामीरकपम कुंजारानी देवी

उप कमांडेंट दिलीप मलिक

सराहनीय सेवाओं के लिए पदक (एमएसएम)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगबीर सिंह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नयनतारा मिली

कमांडेंट संजय कुमार सिंह

कमांडेंट देव पीयूष भारद्वाज

कमांडेंट केवल कृष्ण

कमांडेंट पंकज चौधरी

कमांडेंट साधु शरण यादव

कमांडेंट डब्ल्यू आर जोसुआ

कमांडेंट हरज्ञान सिंह गुर्जर

सेकेंड इन कमांड अजय कुमार वर्मा

सेकेंड इन कमांड योगेश कुमार

सेकेंड इन कमांड कमल चंद

डिप्टी कमांडेंट ललित मोहन बिलवाल

डिप्टी कमांडेंट अशोक पी एम

डिप्टी कमांडेंट सर्वेन्द्र सिंह

डिप्टी कमांडेंट रणवीर कुमार मिश्रा

सहायक कमांडेंट भगीरथ मीना

सहायक कमांडेंट अजय कुमार

सहायक कमांडेंट उपेन्द्र कुमार

सहायक कमांडेंट आशुतोष कुमार

सहायक कमांडेंट संजय कुमार रावत

सहायक कमांडेंट बालाजी बाल कृष्ण प्रसाद सिन्हा

इंस्पेक्टरअमर पाल सिंह

इंस्पेक्टर अनिल कुमार कंबोज

इंस्पेक्टर प्रशांत फौजदार

इंस्पेक्टर बासुदेव घोष

इंस्पेक्टर यम बहादुर थापा

इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह

इंस्पेक्टर ओंकार मल जांगिड़

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह

इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सिंह

इंस्पेक्टर मती. एस मणिमेगालाई सब

इंस्पेक्टर रक्षिता ब्रिजवाल

इंस्पेक्टर बाबू एम

इंस्‍पेक्‍टर अशोक कुमार

इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह

इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह

इंस्पेक्टर नंद भंवर सिंह

सब इंस्‍पेक्‍टर भष चंद्र पॉल

सब इंस्‍पेक्‍टर के एन कृष्णन

सब इंस्‍पेक्‍टर सिराजुद्दीन सौदागर

सब इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार ए

सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेंद्र

सब इंस्‍पेक्‍टर रोतास कुमार काशवान

सब इंस्‍पेक्‍टर गोहेल बलवंतसिंह भूरूभा

सब इंस्‍पेक्‍टर प्रदीप सिंह

सब इंस्‍पेक्‍टर ओम प्रकाश सरोज

असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर संजीव सिंह

असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर महेंद्र कुमार पारीक

असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर डी सनाल

असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर राजन टी

हेड कांस्टेबल मनीराम देबबर्मा

हेड कांस्टेबल योगराज

हेड कांस्टेबल दिग्विजय प्रताप सिंह

हेड कांस्टेबल अकोई जाम समानंद सिंह

हेड कांस्टेबल कार्तिक पात्रा

हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह

First Published :January 25, 2025, 16:21 ISThomenationमेडल से नवाजे जाएंगे CRPF के 82 शूरवीर, कांस्टेबल सुनील को मरणोपरांत वीरता पदक

Source link