नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन के अंदर बने फूलों की विभिन्न किस्मों के लिए मशहूर मुगल गार्डन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. आज के बाद से इसे इसी नाम से जाना जाएगा. जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी ‘अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल रहा है. यह 26 मार्च तक खुला रहेगा. अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन में हर साल दौरान देश-विदेश से लोग फूलों की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं.
राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया है. अब से इसे अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में कई सड़कों और मार्गों के नामों को बदला गया है.
31 जनवरी से खुलेगा उद्यान जानकारी के मुताबिक अमृत उद्यान इस साल आम लोगों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला जाएगा. वहीं 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश की सुविधा मिलेगी. इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करनी होंगी. ऑनलाइन पास लेने के बाद ही ये खूबसूरत बगीचा देखने की अनुमति मिलेगी. वॉक इन एंट्री पिछले साल की तरह इस साल भी बंद है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली के केशवपुरम में कंझावला जैसा हादसा, स्कूटी सवारों को 350 मीटर तक घसीटा, 1 की दर्दनाक मौत, सभी 5 आरोपी गिरफ्तार
कट गया हाथ का अंगूठा तो पैर की उंगली से बनाया, करने लगा पहले की तरह काम
गाजियाबाद में छेड़छाड़ कर भाग रहे कार सवार ने कुत्ते को कुचला, इस धारा में दर्ज हुआ मामला
क्लास-1 में दाखिले की उम्र तय, 5 साल के बच्चों को नहीं मिलेगा दाखिला
BBC डॉक्यूमेंट्री पर हंगामा, हिरासत से छोड़े गए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र, Arts Faculty के बाहर धारा 144
200 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 300 पीड़ित… चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, नौकरी तलाश रहे लोगों को बनाया शिकार
ये कैसा कारनामा, मजदूर बना राजमिस्त्री तो बना डाला ऐसा मजस्मा, 6 गज में खड़ा कर दिया 3 मंजिला मकान
भगवंत मान सरकार ने सौंपे 400 नए आम आदमी क्लीनिक, 100 क्लीनिकल जांचें सहित इलाज फ्री
कटकर अलग हुए हाथ, पैर, कान, उंगली फिर जुड़ सकते हैं बस करें ये आसान काम, डॉक्टरों ने दी राय
दिल्ली में एक और कंझावला कांड! कार ने स्कूटी सवार को घसीटा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाना हुआ आसान, नहीं फंसना होगा जाम में, यह हुआ बदलाव
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
गुलाब की हर एक किस्म है मौजूद बता दें कि राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्में हैं. गुलाब की ऐसी कोई किस्म नहीं जो यहां मौजूद नहीं हैं. कमल, गेंदा, कुमुदिनी, ट्यूलिप, गुलमोहर, बेला, चमेली, कनेर ही नहीं बल्कि कई प्रकार के विदेशी फूलों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिलती हैं. सैकड़ों की संख्या में लगा यहां का स्टाफ इस खूबसूरत बगीचे की दिनरात देखभाल करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi news, Rashtrapati bhawanFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 16:32 IST
Source link