विशाल झा/ गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) के लोगों को रैपिड एक्स ट्रेन (Rapid X train) की सुविधा जल्द मिलने जा रही है. नवरात्रि में इसका उद्घाटन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल साहिबाबाद स्टेशन से रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगें. इस दौरान रैपिड एक्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम वसुंधरा के सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे.
गाजियाबाद के अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल स्टेशनों पर लगातार निरीक्षण जारी है. रैपिड रेल का साहिबाबाद से दुहाई तक का प्राथमिक खंड पूरी तरीके से तैयार हो चुका है, जिस पर रोजाना ही रैपिड फुल स्पीड पर दौड़ रही है. 17 किलोमीटर फैले इस लंबे खंड का लाभ अब जल्द गाजियाबाद वासियों को मिलेगा.
आम लोगों के लिए कब खुलेगी रैपिडरैपिड रेल के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी के हाथों से उदघाटन के अगले दिन 21 अक्टूबर की सुबह से रैपिड रेल (Rapid Rail) को आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा है. ‘रैपिडएक्स’ ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच संचालित होंगी. शुरुआत में ये ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी.
दिल्ली से गाजियाबाद के लिए रैपिड रेलबाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसकी फ्रीक्वेंसी कम की जा सकती है. फिलहाल दिल्ली से गाजियाबाद जाकर साहिबाबाद में काम करने वाले लोग रिक्शा या टेंपो के लिए परेशान होते है. क्योंकि साहिबाबाद एक इंडस्ट्रियल हब है ऐसे में वहां बड़ी संख्या में लोग काम करते है. लेकिन अब दिल्ली से गाजियाबाद आते ही उन्हें रैपिड रेल का सहारा मिल जाएगा.
एक नजर किराये परइसके अलावा रैपिड रेल का किराया भी जारी कर दिया गया है. रैपिड रेल के लिए दो स्टेशन के बीच का किराया न्यूनतम 20 रुपये रखा गया है. मेट्रो में यही किराया 10 रुपये है. लेकिन अगर आप एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर रैपिड रेल में जाना चाहते हैं तो 20 रुपये किराया देना होगा. वही प्रीमियम क्लास में दो स्टेशन के बीच का किराया राशि न्यूनतम 40 रुपये रखा गया है.
साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच का किराया 50 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि साहिबाबाद से गाजियाबाद के लिए 30 रुपए और साहिबाबाद से गुलधर के लिए 30 रुपये किराया यात्रियों को देना होगा. इसके अलावा अगर आप साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक प्रीमियम क्लास में सफर करना चाहते हैं तो आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Travel 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 17:41 IST
Source link