Rapid press conference on 4 and a half years of UP government CM Yogi in Lucknow ministers in districts upas

admin

Rapid press conference on 4 and a half years of UP government CM Yogi in Lucknow ministers in districts upas



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल 19 सितम्बर को पूरा कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election-2022) की तैयारियों में लगी बीजेपी ने इसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है. दरअसल सरकार की मंशा है कि उसके किए गए काम की जानकारी प्रदेश के हर नागरिक को हो. इसी को देखते हुए बीजेपी सरकार ने अपनी उपलब्धियां बताने के लिए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है. 19 सितम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इस मौके पर योगी सरकार की साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज पर बुकलेट भी जारी की जाएगी.
इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर सरकार साढ़े 4 साल का काम काज – विकास की लहर, हर गांव, हर शहर होगा नारा.
लखनऊ के अलावा मंत्री सरकार के साढ़े 4 साल की उपलब्धियों को अपने प्रभार वाले जिलों में बताएंगे. दोपहर 1 बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
जानिए कौन माननीय किस जिले में करेगा प्रेस कांफ्रेंस
केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी- महाराजगंज
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान- मुजफ्फरनगर
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल- आगरा
सांसद संगम लाल गुप्ता- प्रतापगढ़
सांसद अरुण सागर- शाहजहांपुर
सांसद अजय कुमार मिश्रा- लखीमपुर
सांसद प्रवीण निषाद- संत कबीर नगर
एमएलसी विद्यासागर सोनकर- रायबरेली
सांसद रामशंकर कठेरिया- इटावा
सांसद वरुण गांधी- पीलीभीत
सांसद उपेंद्र रावत- बाराबंकी
सांसद जयप्रकाश निषाद- अंबेडकरनगर
सांसद महेश शर्मा- गौतम बुद्ध नगर
सांसद संतोष कुमार गंगवार- बरेली
सांसद चंद्र सेन जादौन- फिरोजाबाद
सांसद विजय दुबे- कुशीनगर
राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम- मुरादाबाद
सांसद सुब्रत पाठक- कन्नौज
सांसद अक्षयवरलाल गोंड- बहराइच
सांसद अनुराग शर्मा- झांसी
मंत्री गुलाब देवी- अमरोहा
मंत्री उदय भान सिंह- मैनपुरी
मंत्री मनोहर लाल कोरी- बलरामपुर
सांसद सुरेंद्र नागर- आजमगढ़
सांसद विजयपाल तोमर- मेरठ
सांसद साक्षी महाराज- उन्नाव
सांसद सत्यदेव पचौरी- कानपुर
इनपुट: अनामिका सिंह/अजीत सिंहपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link