Ranji Trophy Semi Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मैच सोमवार (17 फरवरी) को शुरू हुए. केरल के सामने गुजरात और मुंबई के सामने विदर्भ की चुनौती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड पर केरल ने टॉस जीतकर मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 206 रन बना लिए. दिन का खेल समाप्त होने के समय अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी 69 और मोहम्मद अजहरुद्दीन 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
एक तरफ से डटे रहे सचिन बेबी
गुजरात के लगातार हमलों को सचिन बेबी ने थाम लिया. उन्होंने अंतिम दो सेशन में मजबूत बल्लेबाजी की और 193 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. केरल की नजर पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने पर है. अजहरुद्दी ने 66 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए. केरल के लिए रोहन कुन्नमल और अक्षय चंद्रन के साथ ठोस शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. अक्षय 30 रन बनाकर रनआउट हुए. वहीं, रवि बिश्नोई ने रोहन (30 रन) को अपना शिकार बनाया.
केरल को लगे लगातार झटके
दो विकेट गिर जाने के बाद केरल को लगातार दो और झटके लगे. वरुण नयनार 10 रन बनाकर प्रियाजित्सिंग जडेजा की गेंद पर आउट हुए. उनके बाद अनुभवी जलज सक्सेना 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जलज को अर्जन नागवासवाला ने आउट किया. गुजरात के लिए पहले दिन अर्जन, जडेजा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में ये टीम बनेगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
मालेवर और शोरे की शानदार बैटिंग
दूसरी ओर, दानिश मालेवार की 79 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी की आकर्षक 74 रन की पारी की बदौलत मेजबान विदर्भ ने गत चैंपियन मुंबई के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट पर 308 रन बनाए. टेस्ट टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस आए करुण नायर ने 45 रन की पारी खेली. मुंबई के गेंदबाजों ने पहले दिन 13 नो बॉल फेंके.
सस्ते में आउट हुए अथर्व तायदे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर अथर्व तायदे 11वें ओवर में रॉयस्टन डायज की गेंद पर आकाश आनंद को कैच दे बैठे. अथर्व सिर्फ चार रन बना सके. उनके बाद ध्रुव शौरी ने नौ चौके जड़े और बाएं हाथ के बल्लेबाज पार्थ रेखाड़े (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. पार्थ लंच से ठीक पहले शिवम दुबे की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में आउट हो गए.
शतक से चूके शोरे
विदर्भ के लिए इस सीजन की खोज रहे दानिश मालेवार ने लंच के बाद आक्रामकता के साथ सावधानी का मिश्रण किया और शोरे के साथ 51 रन की साझेदारी की. शोरे शतक के करीब बढ़ रहे थे, लेकिन शम्स मुलानी की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 109 गेंद पर 74 रन बनाए. इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे नायर ने दानिश मालेवार के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी के दौरान मुलानी और ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन दोनों का सामना करते हुए सहजता दिखाई.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच से हार्दिक पांड्या आउट, CSK के खिलाफ कौन होगा कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार
बड़ी पारी नहीं खेल पाए करुण नायर
दानिश मालेवार ने मुलानी की गेंद पर दिन का एकमात्र छक्का लगाया. नायर ने अपनी पारी में छह चौके लगाए थे. चाय के बाद के सत्र में शिवम दुबे की गेंद थोड़ी हिली और कीपर आकाश आनंद ने करुण नायर का कैच लपक लिया. मैदानी अंपायर ने कुछ विचार-विमर्श के बाद उन्हें आउट दे दिया, लेकिन नायर ने रिव्यू के लिए कहा और निर्णय बरकरार रखा गया. नायर ने 70 गेंद की पारी में 45 रन बनाए. मालेवार की 159 गेंदों की पारी तब समाप्त हुई जब उन्होंने मुलानी की गेंद पर आगे की ओर डिफेंस करने की कोशिश की, जो बाहरी किनारे से कीपर आनंद के दस्तानों में जा पहुंची. वह 79 रन बनाकर आउट हुए.
गेंद से चमके शिवम दुबे
बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ (47) और कप्तान अक्षय वाडकर (13) की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर कुल स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज नाबाद हैं और मैच के दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन टीम के खाते में जोड़ना चाहेंगे. मुंबई के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे पहली पारी में बॉल से चमके. उन्होंने दो विकेट झटके. उनके अलावा शम्स मुलानी ने भी दो विकेट लिए.