Ranjan Madugalle of India becomes first ICC match referee to officiate in 200 Test matches | इस ICC मैच रेफरी ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में लगा दिया ‘दोहरा शतक’

admin

Share



गाले: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और मैच रेफरी के रूप में 200 टेस्ट मैच पूरे करने पर रंजन मदुगले को आईसीसी ने रविवार को बधाई दी. वह एलीट पैनल के मुख्य रेफरी के रूप में भी काम करते हैं.
रंजन मदुगले ने रचा इतिहास
रंजन मदुगले ने गाले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. इस कामयाबी पर मदुगले को श्रीलंका क्रिकेट (SLC), आईसीसी की तरफ से एसएलसी के उपाध्यक्ष डॉ जयंत धर्मदास और एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.
 
ICC congratulates Madugalle on 200th Test as Match Referee https://t.co/aDEsqSVwYb via @ICC
— ICC Media (@ICCMediaComms) November 21, 2021

रंजन को है काफी तजुर्बा
200 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के अलावा रंजन मदुगले ने 369 वनडे और 125 टी20 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही उन्होंने 14 महिला वनडे और आठ महिला टी20 में मैच रेफरी के रूप में भी काम किया है.
भावुक हुए रंजन मदुगले
ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद मदुगले ने एक बयान में कहा, ‘मेरे 200वें टेस्ट मैच में रेफरी बनना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हालांकि इसमें काफी समय लगा है.’
‘इस सफर का लुत्फ उठाया’
रंजन मदुगले (Ranjan Madugalle) ने कहा, ‘जबसे मैंने यह यात्रा शुरू की है, हर हिस्से का आनंद लिया है. जाहिर है कि सपने इसी से बनते हैं और मैं जुनून के साथ अपनी भूमिका को जारी रखूंगा.’



Source link