रंगरेज किचन में मिल रहा है 149 रुपए में अनलिमिटेड फूड, लाजवाब स्वाद चखने रोजाना पहुंचते हैं लोग

admin

comscore_image

विकल्प कुदेशिया/बरेली: झुमका सिटी बरेली के ढाबे हमेशा फ्रेश खाने के लिए जाने जाते हैं.  बरेली के लोगों को खाने-पीने का काफी शौक है. इसी को ध्यान में रखते हुए बरेली में इंटरनेशनल स्कूल के अपोजिट सुरेश शर्मा नगर रोड पीलीभीत बाई-पास पर बना रंगरेज किचन जो की अनलिमिटेड खाने के लिए जाना जाता है. यहां साफ सफाई के साथ-साथ हाइजीन खाना भी उपलब्ध कराया जाता है. यहां सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक खाने आ सकते है.

यहां खाने की अनेक वैरायटी उपलब्ध हैं, जिसमें दाल तड़का, दाल मखनी के साथ-साथ कड़ाई पनीर, हांडी पनीर ,पनीर बटर मसाला, मिक्स वेज ,गुलाब जामुन, रायता के साथ-साथ सलाद और सुबह के नाश्ते में डोसा भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा यहां पर अनलिमिटेड खाने के लिए बुफे लगाया गया है, जो कि 149 रुपए में यहा ढाबा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही यहां का डोसा 99 रुपए में सुबह आपको नाश्ते में खाने को मिल जाएगा.

रंगरेज किचन चलाने वाले सुमित ने बतायासुमित मिश्रा ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि रंगरेज किचन का कॉन्सेप्ट यह है कि यहां पर खाना फ्रेश और पूरे हाइजीन तौर पर मिलता है, जो कि यहां खाने वाले लोगों का मानना है कि ढाबे पर फ्रेश खाना मिलता है. इसलिए वह चाहते हैं कि वह अपने कस्टमर को स्वच्छता के साथ खाना उपलब्ध कराएं. लोगों की सुविधाओं के लिए उन्होंने यहां पार्टी हॉल का भी इंतजाम किया है.

इसके अलावा वह एक बुफे चलाते हैं. जिसमें अनलिमिटेड खाना हर वैरायटी में उपलब्ध कराते हैं. लोगों को उनकी साफ सफाई और मेंटेनेंस बहुत पसंद आती है. उन्हें यहां का खाने का स्वाद काफी स्वादिष्ट लगता है. यहां ढाबे पर ग्राहकों के बैठने के लिए एयर कंडीशनर रूम और उचित व्यवस्था रंगरेज किचन के माध्यम से कस्टमर के लिए उपलब्ध कराई गई है.

जानें क्या है ये नया कांसेप्टसुमित मिश्रा ने बताया कि रंगरेज किचन में फ्रेश और हाइजीनिक खाने का ये नया कांसेप्ट आने वाले लोगों को शुद्धता के साथ खाना उपल्ब्ध कराना है. ऐसा कहा जाता है कि ढाबे पर फ्रेश खाना मिलता है.उसी को ध्यान में रखते हुए ये रंगरेज किचन का नया कंसेप्ट अपनाया गया है. इसके अलावा यहां अनलिमिटेड खाने का भी इंतजाम किया गया है. इसके साथ यह बफे भी लगाया गया है. जो की समय अनुसार डिश रखते हैं. यहां ढाबे पर सुबह के नाश्ते के साथ-साथ दिन भर का पूरे खाने का इंतजाम किया जाता है.

जानें कौन-कौन सी वैरायटी है उपलब्ध रंगरेज किचन में अनलिमिटेड खाने के कॉन्सेप्ट के साथ कोंबो पैक, मैंन कोर्स फूड, वेज और नॉनवेज खाने की वैरायटी मिलती है, जिसमें वह हर रोज बदल बदल कर खाना उपलब्ध कराते हैं, लेकिन दाल, रोटी राेजना के परपज से लोगों को उपलब्ध कराते हैं, जो की दाल रोटी हर जगह या घरों में भी बना ली जाती है.

उन्होंने बताया कि वह इसलिए दाल रोटी को रेगुलर अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराते हैं. उनके पास पनीर की वैरायटी हर रोज बदलती रहती है. जिनमे पनीर बटर मसाला, हांडी पनीर, कड़ाई पनीर, मिक्स वेज और सलाद ,रायता भी उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा मीठे में गुलाब जामुन भी मिलता हैं. वहीं, सुबह के नाश्ते के लिए यहां डोसा भी उपलब्ध कराया जाता है.

जानें ढाबे पर क्या-क्या है उपलब्धरंगरेज किचन में अनलिमिटेड खाने के साथ-साथ यहां कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है. जिनमें पार्टी हॉल के अलावा सुबह 11:00 से 6:00 तक खाने की सभी वैरायटी उपलब्ध है. इसके अलावा यहां साफ सफाई का भी पूरा इंतजाम किया जाता है. जिससे कि लोगों को हाइजीनिक खाना दिया जाए. वहीं, परिवार को एंटरटेन करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं. फुल म्यूजिक सिस्टम के साथ आप यहां पार्टी एंजॉय कर सकते हैं.

जानें खाने वाले लोगों का क्या है कहनारंगरेज किचन अनलिमिटेड खाने के इस कांसेप्ट को देखकर यहां पर आए लोगों ने बताया कि यहां का खाना उन्हें काफी पसंद आता है. साथ ही साथ यहां की दाल मखनी काफी स्वादिष्ट लगती है. इसके अलावा वह यहां हमेशा से खाने आते हैं. वहीं, यहां पर साफ सफाई के साथ-साथ अच्छा फ्रेश और हाइजीन खाना भी उपलब्ध कराया जाता है.
Tags: Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:41 IST

Source link