Rampur Shri Shaktipeeth Durga’s glory is amazing, gave personal darshan to the priest of the temple – News18 हिंदी

admin

Rampur Shri Shaktipeeth Durga's glory is amazing, gave personal darshan to the priest of the temple – News18 हिंदी



अंजू प्रजापति/रामपुर:उत्‍तर प्रदेश के मंद‍िर पूरे व‍िश्‍व में व‍िख्‍यात हैं. कहते हैं मंदिर हिंदू धर्म का एक पवित्र स्थान होता है, जहां जाने पर भक्तों को शांति मिलती है. रामपुर में कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर बने हुए हैं. रामपुर थाना सिविल लाइंस स्थित श्री शक्तिपीठ दुर्गा शिव मंदिर की महिमा की कहानी कुछ अलग ही प्रसिद्ध है.

रामपुर में थाना सिविल लाइंस स्थित  श्री शक्ति पीठ माता सभी सनातनी भक्तों के लिए ऊर्जा का स्रोत है. जहां दर्शन मात्र से लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. देवी मंदिर अत्यंत ही प्रसिद्ध है. जहां रोजाना कई श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्री शक्तिपीठ दुर्गा शिव मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 100 मीटर है. जहां आप बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं.

माता साक्षात दर्शन देती थीपंडित लाल मोहन झा ने बताया कि मंदिर में बाबा सोमवार गिरि पर माता रानी की असीम कृपा थी. उन्हें माता साक्षात दर्शन देती थी. मंदिर में विशेष तौर पर देवी शक्ति की उपासना की जाती है. जिसे बड़े बड़े चमत्कार देखने को मिलते हैं. महंत सोमवार गिरि जी के द्वारा सन 1950 में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसमें शिव परिवार सहित शिवलिग, काली माता, विष्णु भगवान, गणेश भगवान और लक्ष्मी माता सहित सभी देवी देवताओं की मूर्तियां विराजमान है. यहां गुजरात, गाजियाबाद, यूपी, बिहार सहित बड़ी दूर दराज से लोग आकर मां दुर्गा के दर्शन कर धन धान्य से परिपूर्ण हो जाते है.
.Tags: Dharma Aastha, Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 14:02 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link