रामपुर. रामपुर में पहले चरण में लोकसभा 2024 का चुनाव होना है. बीजेपी ने घनश्याम लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन से अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. आजम खान जिसको चाहते हैं, सपा से वही प्रत्याशी होता है. इस बार आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. यही वजह है कि अभी तक सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया लेकिन इस बार गठबंधन का प्रत्याशी वही होगा जिसे आजम खान चुनेंगे. वरिष्ठ पत्रकार विपिन शर्मा ने बताया कि रामपुर में कई बार आपने देखा होगा कि आजम खान ने पहले ऐलान कर दिया कि हमारे ये प्रत्याशी होंगे, बाद में जब प्रदेश मुख्यालय से सूची जारी होती थी तो वही नाम होता था. बेशक आजम खान का गर्दीश ए वक्त है. आजम खान को पांच मुकदमों में सजा हो चुकी है.
वर्तमान में आजम सीतापुर की जेल में बंद हैं. बावजूद इसके अगर सियासी कद को देखा जाए तो उनका सियासी कद आज भी बरकरार है. वजह यही है कि नामांकन शुरू होने वाला है और अभी तक सपा प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है. पार्टी से अगर कोई निर्णय लेना होता. विलंब की वजह भी यही मानी जा रही है कि आजम खान जिसे चाहेंगे वही रामपुर का चुनाव लड़ेगा. रामपुर चुनाव का फैसला पहले भी आजम खान करते रहे हैं और वर्तमान चुनाव में भी यही हालत हैं.
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कहा कग सपा से कौन प्रत्याशी होगा यह समाजवादी वालों का विषय है, हमारा विषय नहीं है. हमने तो अपने प्रत्याशी की नामांकन की तैयारी पूर्ण कर ली है. हो सकता है कि समाजवादी वालों के पास रामपुर के लिए कोई प्रत्याशी ना हो. पहले वह खुद को बचाएं. वह टिकट क्या तय करेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रत्याशी रामपुर से जीत कर जाएगा, यह निश्चित है. बीजेपी पार्टी का प्रत्याशी 24 घंटे चुनाव लड़ता है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 23:33 IST
Source link