Rampur News: आजम खान के परिवार को बड़ी राहत, पत्नी तजीन फातिमा, बेटे और बहन को मिली जमानत – rampur azam khan family gets relief From court bail granted to wife tajeen fatama son and sister in enemy property case

admin

हे भगवान! छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह क्या लिख गए राहुल गांधी

Last Updated:February 19, 2025, 18:33 ISTAzam Khan family News : सपा नेता आजम खान के परिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में आरोपी बनाए गए उनके बड़े बेटे अदीब, पत्नी पूर्व सांसद तजीन फातिमा और बहन निखत अखलाक …और पढ़ेंआजम खान के परिवार को बड़ी राहत, शत्रु संपत्ति मामले में पत्नी तजीन फातमा, बेटे और बहन को मिली जमानतहाइलाइट्सआजम खान के परिवार को अंतरिम जमानत मिली.पत्नी तजीन फातमा, बेटे अदीब और बहन निखत अखलाक को राहत.शत्रु संपत्ति मामले में 2020 में केस दर्ज हुआ था.रामपुर. शत्रु संपत्ति के अभिलेखों से छेड़छाड़ के मामले में आज़म खान के परिवार को बड़ी राहत मिली है. MP-MLA कोर्ट से ने पत्नी तजीन फातिमा,बड़े बेटे अदीब आजम और आजम खान की बहन निखत अखलाक को अंतरिम जमानत दे दी है. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया था. अब्दुल्ला आजम को भी इसी मामले में जमानत मिल चुकी है. शत्रु संपत्ति के अभिलेखों से छेड़छाड़ करने के आरोप में 2020 में केस दर्ज हुआ था. 2023 में चार्जशीट फाइल हुई थी. जेल में बंद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और जौहर ट्रस्ट के सदस्य भी आरोपी थे.

तीनों ने नियमित जमानत के लिए आवेदन दिया है. 24 फरवरी को आवेदन पर सुनवाई होगी.  मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा भी कोर्ट पहुंचीं. उन्होंने तीनों लोगों से मुलाकात की. आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की. तजीन फातमा ने कहा कि झूठा केस दर्ज किया है, हमने रिकॉर्ड रूम की कभी शक्ल भी नहीं देखी है. वहीं अदीब आजम ने कहा कि जांच में सच्चाई सामने आएगी. मैं बेकसूर हूं.’

इससे पहले, रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को इसी मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की जमानत मंजूर की थी. अब्दुल्ला पिछले 17 महीनों से हरदोई जेल में बंद हैं. अब जमानत का ऑर्डर जल्द ही हरदोई जेल भेजा जाएगा.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 18:23 ISThomeuttar-pradeshआजम खान के परिवार को बड़ी राहत, पत्नी तजीन फातिमा, बेटे और बहन को मिली जमानत

Source link