Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 20:56 ISTBhamraua Mandir Rampur: देश में एक से बढ़कर एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर हैं. इनकी अपनी मान्यताएं हैं. ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के रामपुर के भमरौआ गांव में स्थित है. इस ऐतिहासिक शिव मंदिर की उम्र साढ़े पांच…और पढ़ेंX
अजब परंपरा कहीं चादर चढ़ती है कहीं झाड़ू और यहाँ संतान सुख के लिए चढ़ती हैं चाँदरामपुर: मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों पर जाकर लोग मन्नतें मांगते हैं. अपने ईष्ट देवी और देवताओं से मांगी गई मुराद पूरी होने पर लोग दान करने से लेकर भंडारा कराने तक तमाम तरह के काम करते हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अनोखा शिव मंदिर है जहां भक्त मनोकामना पूरी होने पर चांदी का स्वास्तिक (सतिया) चढ़ाते हैं. मान्यता है कि यहां दीमक की बांबी से स्वयं प्रकट हुए शिवलिंग की पूजा होती है. इस मंदिर की सबसे बड़ी मान्यता संतान प्राप्ति से जुड़ी हुई है. संतान सुख की इच्छा रखने वाले दंपति यहां आकर विशेष पूजा करते हैं और जब उनकी इच्छा पूरी हो जाती है तो आभार स्वरूप चांदी की सतिया चढ़ाते हैं.
साढे़ पांच सौ साल पुराना है मंदिररामपुर के भमरौआ गांव में स्थित इस ऐतिहासिक शिव मंदिर की उम्र साढ़े पांच सौ साल से भी अधिक बताई जाती है. पंडित शिवम शर्मा के अनुसार यहां स्वयंभू शिवलिंग दीमक की बांबी से प्रकट हुए थे. ऐसे में भक्तों की आस्था और बढ़ जाती है. यहां हर साल शिवरात्रि और सावन में भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.
यहां की खास मान्यता है कि जो महिलाएं संतान प्राप्ति की इच्छा रखती हैं वे मंदिर में आकर शिवलिंग पर जल चढ़ाती हैं और गोबर से छोटी-छोटी गाय की सतिया बनाकर शिवजी को अर्पित करती हैं. यह मान्यता वर्षों से चली आ रही है और श्रद्धालु इसे पूरी श्रद्धा से निभाते हैं. जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है और संतान प्राप्त होती है तो वे अपने बच्चे का मुंडन इसी मंदिर में कराते हैं और कृतज्ञता रूप चांदी की सतिया चढ़ाते हैं. इसे भगवान के प्रति धन्यवाद मानते हैं.
सिर्फ रामपुर ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु इस चमत्कारी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. यहां की मान्यता इतनी ज्यादा है कि काफी लोग अपने संतान के जन्म के बाद यहां आकर दर्शन करते हैं और सतिया चढ़ाते हैं.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 20:56 ISThomeuttar-pradeshरामपुर में यहां दीमक के घर से निकले थे शिव, संतान के लिए अर्जी लगाते हैं लोग