एसटी-एससी एक्ट के तहत चल रहे 14 साल पुराने केस में आरोप तय.Hearing on November 11 : आजम खान के खिलाफ अब तक 78 मुकदमे दर्ज हैं. आजम देश के पहले ऐसे सांसद हैं, जिनके खिलाफ इतनी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं. एससी-एसटी एक्ट के तहत चल रहा यह मामला 2007 का है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी जनसभा में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द बोले. इस संबंध में थाना टांडा क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया था. 14 साल पुराने इस केस में आजम खान के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया. यह केस एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है.रामपुर. साल भर से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. शनिवार को 14 साल पुराने एक केस में आजम खान के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया. यह केस एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. केस तय करने से पहले जज ने जेल में बंद आजम खान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई के दौरान आरोप पढ़कर सुनाए. अब इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में 11 नवंबर को सुनवाई होगी.
बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के तहत चल रहा यह मामला 2007 का है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी जनसभा में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द बोले. इस संबंध में थाना टांडा क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
इन्हें भी पढ़ें :1 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच ऐसे कराएं मतदाता सूची में नाम दर्ज या संशोधनKanpur: जीका वायरस संक्रमण के 3 मरीज और मिले, तीनों संक्रमित एयरफोर्स के कर्मचारी
आपको याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जिसे वे शायद ही याद रखना चाहें. आजम खान के खिलाफ अब तक 78 मुकदमे दर्ज हैं. आजम देश के पहले ऐसे सांसद हैं, जिनके खिलाफ इतनी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर मुकदमे उनके सांसद बनने के बाद दर्ज हुए हैं. मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जा करने के आरोपों में उनके खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. यतीमखाने से भैंस चोरी प्रकरण में 9 मुकदमे दर्ज हैं. शत्रु संपत्ति के मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं. किताबों की चोरी, शेर की मूर्ति चुराने, 2700 खैर के पेड़ों की चोरी का भी मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा बेटे अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link