सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामनवमी की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस बार के रामनवमी में लगभग 40 से 50 लाख राम भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. तब से लेकर अभी तक प्रतिदिन 2 से 3 लाख भक्त दर्शन कर रहे हैं. इन दो महीना की अगर बात करें तो इन दो महीने में लगभग 1.5 करोड़ भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है. रामलला के विराजमान होने के बाद भव्य मंदिर में पहली बार रामनवमी मनाया जाएगा. इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.
अयोध्या की इस बार रामनवमी में लगभग 40 से 50 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. इसको देखते हुए 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. श्रद्धालु रामलला के दर्शन 24 घंटे कर पाएंगे, अगर जरूरत पड़ी तो 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे खोलने पर विचार किया जाएगा. साथ ही 6 लाइनों में भक्त प्रभु राम का दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा.
24 घंटे खुले रहेंगे राम मंदिर के पटअयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि रामनवमी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. हुए 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. श्रद्धालु रामलला के दर्शन 24 घंटे कर पाएंगे, अगर जरूरत पड़ी तो 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे खोलने पर विचार किया जाएगा. रामनवमी के मौके पर तुलसी उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भी कई कार्यक्रम रामनवमी में आयोजित किए जाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 14:28 IST
Source link