रामनवमी पूजा के दौरान मंदिर में हुई थी फायरिंग, इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत

admin

रामनवमी पूजा के दौरान मंदिर में हुई थी फायरिंग, इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत



अखिलेश सोनकरचित्रकूट जनपद में रामनवमी के दिन मंदिर में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान 2 लोगों को गोली लगने के मामले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति का अभी भी इलाज जारी है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव का है. यहां रामनवमी पर्व के दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी. इसमें पूर्व प्रधान के पुत्र समेत दो लोगों के पैर में गोली लगी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया था कि कालूपुर गांव में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन चल रहा था. इसी बीच पूर्व प्रधान अशोक त्रिपाठी अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर आए. इसी रायफल से हर्ष फायरिंग की गई. इसके बाद दूसरा फायर हुआ तो गांव के जागेश्वर प्रसाद के पैरों पर गोली लगी और गोली पार करती हुई पास में मौजूद पूर्व प्रधान के पुत्र आशीष के जांघ में लग गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया था.

लाइसेंसी बंदूक जब्तइलाज के दौरान शुक्रवार को जागेश्वर पुत्र तीरथ कि 8 दिनों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पूर्व प्रधान के बेटे आशीष का इलाज अभी भी जारी है. जिसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी ग्राम प्रधान की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर लिया था और घटना को एक्सीडेंटल मामला दर्ज किया था.

जागेश्वर प्रसाद की इलाज के दौरान मौतपुलिस ने पहले ही पूर्व प्रधान की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर पूर्व प्रधान के खिलाफ एक्सीडेंटल केस दर्ज किया गया था. जिस पर अब जागेश्वर प्रसाद की इलाज के दौरान मौत होने पर मामले में धाराओं की वृद्धि की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Ram Navami, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 22:49 IST



Source link