रामनगरी में सफेद संगमरमर से बनेगा राम दरबार, टाइटेनियम की बनी मूर्तियों में दिखेगा पूरा राज परिवार

admin

रामनगरी में सफेद संगमरमर से बनेगा राम दरबार, टाइटेनियम की बनी मूर्तियों में दिखेगा पूरा राज परिवार

अयोध्या: भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है है. मंदिर निर्माण के बाद द्वितीय तल का निर्माण भी तेजी के साथ चल रहा है. भगवान रामलला मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. रामलला के प्रथम तल और द्वितीय तल में भी मंदिर की स्थापना होगी, भगवान रामलला के प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा हो चुका है. रामलला के मंदिर में प्रथम तल में बनने वाले गर्भगृह में मूर्तियों के निर्माण को लेकर चयन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है.

जानें दरबार की खासियतभगवान रामलला के मंदिर में प्रथम तल पर राम दरबार को स्थापित किया जाएगा, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ मां जानकी और हनुमान जी भी स्थापित किए जाएंगे. स्थाई प्रतिमा के तौर पर सफेद संगमरमर की प्रतिमाएं भगवान रामलला के प्रथम तल में राम दरबार में बनाई जाएंगी, लेकिन उत्सव प्रतिमा यानी वह प्रतिमा जो विशेष अवसरों पर मंदिर परिषर के बाहर निकलती है. उसमें प्रमुख रूप से टाइटेनियम धातु से निर्मित राम दरबार की प्रतिमाएं शामिल की जाएंगी. जिन्हें आसानी से विशेष अवसरों पर मंदिर परिसर से बाहर निकाला जा सकेगा.

जन्मभूमि के महासचिव ने बतायाश्री राम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारत सरकार का एक उपक्रम है, जो मिश्रित धातु का निर्माण करता है. उस धातु को टाइटेनियम के नाम से जाना जाता है. यह धातु सुरक्षा उपकरण में काम आता है. यह धातु कभी खराब नहीं होता है. इस धातु से प्रभु राम का दरबार बन रहा है, जिसमें प्रभु राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियों का निर्माण टाइटेनियम से किया गया है.

वहीं, टाइटेनियम से मूर्ति का निर्माण करने वाले युवक ने राम मंदिर ट्रस्ट को राम दरबार समर्पित किया है, लेकिन अब ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि राम दरबार में लगने वाली प्रतिमा का निर्माण सफेद संगमरमर से किया जाएगा.

राम दरबार में 2 तरह की प्रतिमा होंगी विराजमानबता दें कि राम दरबार में 2 तरह की प्रतिमा को विराजमान कराया जाएगा, जिसमें एक चल प्रतिमा होगी, तो दूसरी अचल प्रतिमा होगी. दोनों ही प्रतिमाएं संगमरमर की स्थाई तौर पर राम मंदिर के प्रथम चरण में राम दरबार में स्थापित होंगी, लेकिन चल प्रतिमा यानी उत्सव मूर्ति के तौर पर टाइटेनियम से बने राम दरबार को भी प्रभु राम के मंदिर के प्रथम तल पर ही स्थापित किया जाएगा.
Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:31 IST

Source link