सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः बीते 22 जनवरी 500 वर्ष के संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए थे. उस दौरान पूरा देश राममय हो गया था. देश के सभी गांव सभी मोहल्ले, सभी मठ मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने का उत्साह था. एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा चैत्र रामनवमी में भी देखने को मिलेगा. 17 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा, क्योंकि चैत्र माह के नवमी तिथि को प्रभु राम का जन्म हुआ था. पहली बार भव्य महल में विराजमान होने के बाद प्रभु राम का जन्मोत्सव अद्भुत और ऐतिहासिक तौर पर मनाया जाएगा. देश के 5 लाख से ज्यादा गांव मोहल्ले और कस्बे के साथ मठ मंदिरों में जन्मोत्सव मनाने की अपील की जा रही है.
प्रभु राम की जन्मोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरे देशवासियों से अपील कर रहा है कि वह अपने मठ अपने मंदिर में प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाएं. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि एक बार फिर देश में राममय का वातावरण देखने को मिलेगा. जब पूरे देश में प्रभु राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा.
राम जन्मोत्सव की तैयारी तेजविश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठित हुए थे. उसके बाद लगातार राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम भक्त उत्साहित थे, लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम उत्सव मनाने के लिए गांव-गांव में जाकर लोगों से अपील की थीं. अब राम जन्मोत्सव की तैयारी तेजी के साथ की जा रही है. पहली बार प्रभु राम का जन्मोत्सव भव्य मंदिर में मनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूरे देश के लोगों से अपील कर रहे हैं कि प्रभु राम का जन्मोत्सव घर-घर मनाया जाए. मठ मंदिरों में मनाया जाए. जिस प्रकार का नजारा प्राण प्रतिष्ठा में था उससे भी भव्य नजारा प्रभु राम के जन्मोत्सव में दिखे. ऐसा अपील राम मंदिर ट्रस्ट और विहिप के कार्यकर्ता कर रहे हैं.
राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगाराम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में प्रभु राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा. राम मंदिर को सजाया जाएगा. विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट पूरे देशवासियों से अपील कर रहा है कि वह अपने-अपने मठ मंदिर में प्रभु राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाएं, क्योंकि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहले जन्मोत्सव उनके भव्य मंदिर में मनाया जाएगा. तो इसका नजारा भी अद्भुत और अलौकिक होगा.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 11:12 IST
Source link