अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी. इस धमकी के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा को पुख्ता किया है.
राम जन्मभूमि परिसर के एसपी सुरक्षा ने रामलला परिसर के प्रमुख स्थलों का दौरा किया है. इसके साथ ही, पूरे अयोध्या में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से शहर की निगरानी की जा रही है, जबकि खुफिया एजेंसियां और एटीएस व बीडीएस टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं. पीएसी, सीआरपीएफ, और यूपी पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.
रामनगरी में कार्तिक परिक्रमा मेलाअयोध्या में सामान्य दिनों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं, लेकिन पन्नू की धमकी के बाद यहां विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इस समय रामनगरी में कार्तिक परिक्रमा मेला भी चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में मौजूद हैं. इसी को देखते हुए, प्रशासन ने सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है.
ड्रोन कैमरों से निगरानीएसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि सुरक्षा पुख्ता है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही है.
Tags: Khalistani terrorist, Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 10:44 IST