राममय हुई अयोध्या! दीपोत्सव में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, पीएम मोदी होंगे शामिल

admin

राममय हुई अयोध्या! दीपोत्सव में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, पीएम मोदी होंगे शामिल



हाइलाइट्सये शोभायात्रा अयोध्या के उदय चौराहे से राम कथा पार्क तक निकाली. पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन झांकियों को रवाना किया.जयवीर सिंह ने कहा कि आज दीपोत्सव में पिछले साल के ज्यादा रिकॉर्ड टूटेंगे. अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या में छठवें दीपोत्सव के दौरान भगवान राम के चरित्र पर बनी 16 भव्य झांकियों की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई. पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन झांकियों को रवाना किया. ये शोभायात्रा अयोध्या के उदय चौराहे से राम कथा पार्क तक निकाली. इस मौके पर यूपी के पर्यटन मंत्री का जयवीर सिंह ने कहा कि ‘आज दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें पिछले साल के ज्यादा रिकॉर्ड टूटेंगे. विश्व में नया कीर्तिमान बनेगा.’
जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इस दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. आज का कार्यक्रम सभी को त्रेता युग की याद दिलाएगा, जब त्रेतायुग में भगवान राम लंका पर विजय हासिल करके अयोध्या आए थे. अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से स्वागत-सत्कार किया था, उसी तरह से आज त्रेतायुग का रूप दिखाई देगा. यह अयोध्या का सौभाग्य है और रामत्व बनने के लिए पूरे हिंदुस्तान का सौभाग्य है. पूरे विश्व के पटल पर आज भारतीय सनातन संस्कृति का संदेश जाएगा. गौरतलब है कि पर्यटन विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा बनाई गई इन झांकियों में बालकांड, अयोध्या कांड, किष्किंधा कांड, अरण्य कांड व लंका कांड के साथ ही अपराधियों और भूमाफियों के विरूद्व अभियान से भी एनिमेटेड झांकियां बनाईं गईं हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेउधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या दीपोत्सव में दीये बिछाने के बाद आज दीयों में तेल डालने का काम शुरू हुआ है. अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर रामजन्म भूमि गेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करने जाएंगे. उसे काफी सजाया गया है. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे दीप जलाएंगे. दीप जलाने के बाद वे रामलला की आरती करेंगे. इसके बाद ट्रस्ट के लोग उनका सम्मान करेंगे. PM मोदी को श्रीराम के वस्त्र भेंट किए जांएगे.
PM मोदी करेंगे भगवान राम का ‘राज्याभिषेक’ हनुमानगढ़ी से राम की पैड़ी तक जाने वाली सड़क पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग दीपोत्‍सव देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अयोध्या में दीपावली समारोह के अंतर्गत आज यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पौने छह बजे भगवान राम का ‘राज्याभिषेक’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे नए घाट पर आरती भी करेंगे.
दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे. भगवान राम की जन्मस्थली, मंदिरों के शहर अयोध्‍या में रामायण और रामचरित मानस के लोकप्रिय भजनों, चौपाइयों और दोहों के गायन के बीच स्थानीय लोग और पर्यटक दीपोत्सव समारोह के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके तहत मिट्टी के लगभग 18 लाख दिए जलाए जाने की उम्मीद है. दीपोत्सव हेतु दीये सजाने के लिए स्वयंसेवक सुबह ही राम की पैड़ी के पास पहुंचने लगे और पुलिस जांच से गुजरने के लिए उन्हें कतारबद्ध देखा गया.
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां: 500 क्विंटल देसी-विदेशी फूलों से सजाई जा रही है राम की नगरी

युवाओं में दिखा दीपोत्सव का क्रेजदीपोत्सव के आयोजकों ने बताया कि स्वयंसेवकों को एक वर्ग में मिट्टी के 256 दीये लगाने हैं और दो चौकों के बीच की दूरी लगभग दो से तीन फीट की होगी. स्वयंसेवकों को जनता से संभल कर चलने का आग्रह करते हुए देखा गया, ताकि ऐसा न हो कि यह मिट्टी के दीयों को नुकसान पहुंचाए. शनिवार शाम को उत्साहित युवा मिट्टी के दीयों की पृष्ठभूमि में राम की पैड़ी पर सेल्फी लेने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे अपलोड करने में व्यस्त थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya, Ayodhya Deepotsav, Lord Ram, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 14:10 IST



Source link