हाइलाइट्सअयोध्या वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना लॉन्च हुई अयोध्या वशिष्ठ कुंज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू अयोध्या वशिष्ठ कुंज योजना में लाटरी से होगा आवंटन अयोध्या. आगरा आप भी राम की नगरी अयोध्या में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. गुरुवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना लॉन्च कर दी. इस योजना में कम से कम 10 लाख 49 हजार रुपए व अधिकतम 64 लाख 64 हजार के होंगे प्लॉट होंगे. प्लॉटों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा.अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर गौरव दयाल वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की लॉन्चिंग की. लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपहार गांव के पास वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के पहले चरण की शुरुआत होगी. यह योजना अयोध्या के विकास में मील का पत्थर बताई जा रही है. इस योजना में पार्क, अस्पताल व पुलिस स्टेशन की भी सुविधा मिलेगी.यहां कर सकते हैं अप्लाईइस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी के भूखंड होंगे। प्लॉटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा. ईडब्ल्यूएस प्लॉट की कीमत 10.49 लाख तो HIG के लिए 64.64 लाख रुपए देने होंगे. आवेदनकर्ता 1000 रुपए के आवेदन शुल्क के साथ प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhya.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. योजना की लॉन्चिंग के समय आईजी प्रवीण कुमार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे व सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:33 IST