अयोध्या. भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बने मंदिर में रामलला 22 जनवरी को पधारने वाले हैं. इससे पहले मंदिर ट्रस्ट ने इस भव्य मंदिर में पुजारी बनने वाले उम्मीदवारों का आवेदन लिया था. इस दौरान लगभग 3000 लोगों ने आवेदन दिया था. इसमें से 200 लोगों के इंटरव्यू लिए गए थे. जिनमें से 20 ‘अर्चक’ (पुजारी) नियुक्त किए गए हैं. अब इनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिसके बाद ये रामलला की पूजा कर सकेंगे.
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरि ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में पुजारियों के लिए भर्ती निकाली थी. इसमें 3,000 वटुकों (आकांक्षियों) ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें से 225 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया और योग्यता के आधार पर उनका इंटरव्यू लिया गया था. देवगिरि ने कहा कि 20 अर्चकों का चयन करने के लिए दो दिन तक इंटरव्यू लिए गए. आवेदन करने वालों से वेदों के बारे में उनके ज्ञान, अनुष्ठान करने की उनकी क्षमता और उनके व्यक्तिगत गुणों के बारे में साक्षात्कार लिया गया.
अर्चकों को मिलेगी 6 महीने की ट्रेनिंगश्री राम मंदिर में नियुक्ति से पहले चयनित अर्चकों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें मंदिर में पूजा के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा. जिसके अंतर्गत मंत्रों का पाठ, अनुष्ठानों का प्रदर्शन और मंदिर की मूर्तियों की देखभाल शामिल है. इस ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को 2,000 रुपए का स्टाइपेंड हर महीने दिया जाएगा. उनकी नियुक्ति आवश्यकताओं के अनुसार होगी, लेकिन सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
सीएम योगी को आमंत्रणभगवान रामलला के अभिषेक समारोह को लेकर ट्रस्ट के चंपत राय ने कहा कि हम आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आए थे. अयोध्या शहर है मुक्ति और मोक्ष की जो बहुत समय बाद अपने मूल स्वरूप में वापस आ रही है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 12:03 IST
Source link