रामलला के लिए राम भक्तों ने खोली तिजोरी, अब तक मिले 5000 करोड़ रुपए

admin

रामलला के लिए राम भक्तों ने खोली तिजोरी, अब तक मिले 5000 करोड़ रुपए



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले आने के बाद अयोध्या में प्रभु राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. मंदिर निर्माण के साथ विराजमान रामलला भी करोड़पति हो रहे हैं. अयोध्या में जैसे-जैसे प्रभु राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर रहे हैं और अपने आप को धन्य मान रहे है. इतना ही नहीं राम भक्त राम लला का दर्शन करने के साथ-साथ बन रहे निर्माणाधीन मंदिर में बढ़-चढ़कर दान भी दे रहे हैं.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की माने तो प्रतिदिन रामलला को राम भक्त 3.5 लाख रुपए दान दे रहे हैं और प्रतिमाह की बात की जाए तो राम भक्तों ने रामलला के प्रति लगभग एक करोड़ रुपए दान दे रहे हैं. इतना ही नहीं बीते वर्षों में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक निधि समर्पण अभियान चलाया था जिसमें पूरे देश के राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर रामलला के प्रति अपनी तिजोरी खोली थी. अगर रामलला के दान की बात की बात की जाए तो अभी तक लगभग 5000 करोड़ रुपए रामलला के प्रति दान वीरों ने दान दिए हैं.मंदिर निर्माण के लिए लिए भक्तों ने खोला खजानाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि राम भक्त कई माध्यम से रामलला को दान देते हैं. बैंकों में भी जमा करते हैं चेक के माध्यम से देते हैं तथा दान पात्रों में भी देते हैं. सब मिलाकर के राम भक्त 1 महीने में एक करोड़ रुपए रामलला को दान देते हैं. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जबसे ट्रस्ट बना है तब से लेकर अभी तक लगभग 5000 करोड़ रुपए राम भक्तों ने रामलला के प्रति दान दिए हैं. इतना ही नहीं यह पैसा मंदिर निर्माण में ही खर्च किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 14:03 IST



Source link