रामलला के भोग में शामिल होगी ये मिठाई, 3 महीने तक नहीं होती खराब, बनने में लगते हैं 24 घंटे

admin

रामलला के भोग में शामिल होगी ये मिठाई, 3 महीने तक नहीं होती खराब, बनने में लगते हैं 24 घंटे



मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से भी अलग-अलग मिठाइयां भोग में शामिल करने के लिए जा रही हैं. इसी कड़ी में बुरहानपुर से भी प्रसिद्ध दराबा मिठाई रामलला के भोग में शामिल की जाएगी. इस मिठाई की खासियत है कि यह 3 महीने तक खराब नहीं होती है. यह मिठाई सिर्फ बुरहानपुर में ही बनती है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होती है. देसी घी, शक्कर, रवा मिलाकर इस मिठाई को तैयार किया जाता है. मिठाई बनने में 24 घंटे का समय लगता है.

इस मिठाई का निर्माण करने वाले कुंदन स्वीट संचालक शम्मी देवड़ा ने बताया कि दराबा मिठाई ऐसी है जो देश में केवल बुरहानपुर में ही बनती है. यह मिठाई 3 महीने तक खराब नहीं होती है. देसी घी, रवा और शक्कर मिलाकर इस मिठाई को तैयार किया जाता है. मिठाई 24 घंटे में बन कर तैयार होती है. भगवान श्री रामलला के भोग में यह मिठाई शामिल होगी. बड़ी खुशी की बात है कि यह मिठाई अयोध्या में श्रीराम के भोग में शामिल हो रही है. मिठाई को सबसे पहले मजदूरों के लिए बनाया गया था. यह मिठाई हेल्दी होती है, जिसे खाकर मजदूर 12 घंटे से अधिक समय तक काम करते थे.

बुरहानपुर के इस महंत को मिला निमंत्रणउदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. वह भोग में शामिल होने वाले इस दराबा मिठाई को लेकर यहां से जाएंगे.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Food 18, Local18, RamlalaFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 18:02 IST



Source link