Ramlila Of Ayodhya : भव्य होगी अयोध्या में फिल्मी हस्तियों की रामलीला, बॉलीवुड के 42 कलाकार आएंगे नजर

admin

Ramlila Of Ayodhya : भव्य होगी अयोध्या में फिल्मी हस्तियों की रामलीला, बॉलीवुड के 42 कलाकार आएंगे नजर

अयोध्या: अयोध्या में एक बार फिर से फिल्मी हस्तियों की रामलीला शुरू होने जा रही है. फिल्मी हस्तियों की ये रामलीला इस बार श्रीराम आडिटोरियम के खुले मंच पर होगी. यहां भव्य मंच के अलावा दर्शकों के बैठने का खुला स्थान, पार्किंग,कलाकारों के लिए ड्रेसिंग रूम और अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. गौरतलब है कि अयोध्या के रामलीला में बॉलीवुड के 42 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे जबकि 20 कलाकार अयोध्या से हैं. फिल्मी हस्तियों की रामलीला का डीडी भारती पर 3 से 12 अक्टूबर तक लाइव प्रसारण होगा.

इस बार की रामलीला का मंचन सरयू नदी के किनारे श्रीराम आडिटोरियम में किया जाएगा. इस बार की रामलीला में खास बात यह है कि 20 फीट ऊंची ताड़का होगी तो 160 फीट लंबी एलईडी स्क्रीन पर रामलीला का प्रसारण किया जाएगा. अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के 42 से ज्यादा कलाकार कम कर रहे हैं. इसमें 20 कलाकार अयोध्या से हैं जबकि 150 लोगों की तकनीकी टीम मुंबई, दिल्ली और अयोध्या से है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में फिल्मी हस्तियों की रामलीला हो रही है. पिछले साल रामलीला को लगभग 30 करोड़ भक्तों ने देखा था और इस बार का लक्ष्य 50 करोड़ लोगों तक पहुंचना है.

ये कलाकार आएंगे नजरफिल्मी हस्तियों की रामलीला सांसद मनोज तिवारी अंगद वहीं रवि किशन-केवट की भूमिका में नजर आएंगे. रजा मुराद-राजा दशरथ, राकेश बेदी-राजा जनक, बिंद्रा सिंह -भगवान शंकर, भाग्यश्री-वेदमाती की भूमिका में नजर आएंगी. पद्मश्री मालिनी अवस्थी माता शबरी तो अयोध्या की अंजली शुक्ला माता कौशल्या और माता पार्वती की भूमिका करेंगी.

क्या है इस बार का लक्ष्य?अयोध्या रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार की रामलीला को 50 करोड़ से ज्यादा लोग डिजिटल और टीवी के जरिए देख सकेंगे. रामलीला के मंचन में भव्यता लाने के लिए 160 फीट लंबी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. फिल्म जगत के 42 कलाकार इस बार के रामलीला में अलग-अलग भूमिका करते नजर आएंगे.वहीं दूसरी तरफ माता कौशल्या और माता पार्वती की भूमिका निभाने वाली अंजली शुक्ला ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में मंचन करने का सौभाग्य मिल रहा है यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 17:28 IST

Source link