नई दिल्ली. इत्र कारोबारियों पर पड़े इनकम टैक्स विभाग (IT Raid) के छापों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) भड़के हुए हैं. उन्होंने इन छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उनका आरोप है कि केंद्रीय एजेंसियां यूपी में चुनाव ड्यूटी पर हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखकर बौखला गई है.
छापों पर News18इंडिया से खास बातचीत करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रामगोपाल कहते हैं, ‘हमारे कई लोगों के यहां छापेमारी हुई है. यह पहले भी हमारे ही एमएलसी पर छापा मारना चाहते थे लेकिन गलती से अपने आदमी पर मार दिया था और अब वो बौखला गए हैं.’ आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन इत्र कारोबारी और सपा नेता हैं, जिन्होंने अखिलेश यादव की उपस्थिति में हाल ही में समाजवादी इत्र लांच किया था. उनसे पहले पीयूष जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी करके करोड़ों की रकम जब्त की थी.
रामगोपाल यादव ने कहा कि इस छापेमारी में मिलेगा कुछ नहीं, कुछ नहीं है लेकिन कुछ न कुछ प्रचार के लिए तो बता ही देंगे सत्ता के सहारे. बीजेपी के लिए ये लोग सबकुछ करते हैं. हमारा यह कहना है कि जैसे ही चुनाव आता है तो यह एजेंसियां चुनाव ड्यूटी पर लग जाती हैं. ये एजेंसियां चुनाव ड्यूटी पर हैं. यह कोई प्रोफेशनल काम नहीं करती हैं. इनकी चुनाव ड्यूटी है कि जाओ और छापा मारो विपक्ष पर.
बीजेपी के इस आरोप पर कि ये काला धन सपा के शासन काल का कमाया हुआ है जो अब निकल रहा है पर रामगोपाल यादव कहते हैं, ‘दुनिया जानती है काली कमाई किसके पास है. सही बात है ये है कि बीजेपी हताश है, निराश है और उसके नेता घबराए हुए हैं. यह जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में सत्ता आने वाली नहीं है. इसलिए अखिलेश के यहां भीड़ देखकर के यह सब कुछ कर रहे हैं. पीएम ने मुख्यमंत्री को पीछे कर दिया, खुद आगे हो गए हैं. सारा चुनाव अपने हाथ में ले लिया है. सीएम को कोई पूछता नहीं है.’
छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए सपा महासचिव ने कहा, ‘यही समय क्यों चुना गया छापेमारी का? पुष्प राज जैन तो 6 साल से व्यापार कर रहे हैं यही समय क्यों चुना गया? क्या यह सही समय है छापेमारी का? इस टाइम पर जो छापे मारे गए हैं वो दर्शाते हैं कि बीजेपी पूरी तरह परेशान हो गई है उत्तर प्रदेश में. अखिलेश यादव की लोकप्रियता से उनकी सभाओं में जो भीड़ जुट रही है उसको देखकर घबरा गई है बीजेपी.
सपा बीजेपी पर सरकारी खर्च पर रैली करने का आरोप भी लगा रही है. सपा महासचिव ने कहा, ‘बीजेपी की रैलियों में जिला और राज्य प्रशासन आशा बहुओं को, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खींचकर ले आता है. लाभार्थियों को लाया जाता है, जो एक नया तबका पैदा हुआ है. इनको वोट कोई देने वाला नहीं है. ये सिर्फ कुर्सियां भरने के लिए लाए जाते हैं. यह सब लोग सरकारी खर्चे पर आते हैं और चुनाव प्रचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश में यह लोग जितना हम लोगों को परेशान करेंगे हमारा उतना ही जनसमर्थन बढ़ेगा और हम एक तरफा चुनाव जीतने जा रहे हैं. क्लीन स्वीप करेंगे. यूपी में बीजेपी को जगह नहीं मिलेगी.’
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
IT छापेमारी पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- अखिलेश की सभाओं में भीड़ देख बौखलाई BJP
UP Vidhan Sabha Chunav: एक हफ्ते बाद कभी भी लागू हो सकती हैं चुनाव आचार संहिता! जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान
UP News: भाजपा-सपा की तरह मायावती क्यों नहीं कर रहीं ताबड़तोड़ रैलियां, बसपा सुप्रीमो ने खुद बता दी वजह
UP News: बच्चों के वैक्सीनेशन का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, घर बैठे ऐसे करें स्लॉट बुक, क्या होगा मान्य, जानें प्रक्रिया
फिर एक बार योगी सरकार या…अगर आज हुए UP चुनाव तो कौन मारेगा बाजी? सर्वे से जानें जनता का मूड
UP News: प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान की 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें पैसा
UP: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ पर CM योगी-अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक
विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में 8 IPS अफसरों के तबादले, बृजभूषण बने लखनऊ के नए एडीजी
UP News: अब असल में बढ़ेगा यूपी का सियासी पारा, 9 जनवरी को लखनऊ आकर PM मोदी भरेंगे हुंकार, जानें पूरा कार्यक्रम
Vashno Devi Mandir Stampede: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, मरने वालों में यूपी के 4 लोग
Explainer: यूपी विधानसभा चुनावों से पहले ‘बहन जी’ खामोश, कहीं सियासी वॉक ओवर तो नहीं!
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BJP, Samajwadi party, UP Election 2022
Source link