Ram Navami 2025 Julus: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए अयोध्या पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. रामनगरी में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल रामनवमी के मौके पर यहां जय श्रीराम की गूंज होगी. अनुमान है कि इस दिन 50 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है. इसके साथ ही देश भर के सैकड़ों मंदिरों में रामनवमी की खास तैयारी की जा रही है.Ram Navami 2025 Julus LIVE: चैत्र रामनवमी को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशचैत्र रामनवमी को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने देवी मंदिरों के मुख्य द्वार पर एक्सेस कंट्रोल और एंटी सबोटाज चेकिंग के निर्देश दिए. पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. जुलूस और शोभायात्रा के साथ बॉक्स फॉर्मेट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. अयोध्या में सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग, पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए. ट्रबल स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां पर डिप्टी एसपी, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी तय की जाए. शांति समितियों ,कार्यक्रम आयोजकों धर्म गुरुओं के साथ बैठक की जाए. किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए. दंगा नियंत्रण योजना का पुनः अभ्यास करने और एंटी रायट उपकरणों के साथ पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए. जरूरत के मुताबिक सीसी टीवी कैमरा, ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए. संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग, फ्रिस्किंग,डॉग स्क्वायड,एंटी सबोटाज ,बम डिस्पोजल स्क्वॉड की व्यवस्था के निर्देश दिए. सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राममंदिर के गर्भ गृह में सूर्य तिलक का ट्रायलराममंदिर के गर्भ गृह में आज सूर्य तिलक का ट्रायल किया गया. भगवान रामलला का 90 सेकेंड तक भगवान भानु भास्कर ने अपनी किरणों से तिलक किया. दिन में ठीक 12 बजे सूर्य तिलक का ट्रायल किया गया. 8 मिनट तक सूर्य तिलक का ट्रायल चला. रामलला के गर्भ गृह में 3 मिनट तक पर्दा लगा रहा. दो मोटे पर्दे को सूर्य तिलक के लिए गर्भ गृह में लगाया गया है. IIT रुड़की, IIT चेन्नई समेत देश के विख्यात संस्थानों के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में सूर्य तिलक का ट्रायल किया गया. कल मध्य रात भी लेजर की किरणों से वैज्ञानिकों की टीम ने ट्रायल किया था. रेड कलर की लेजर लाइट से सुशोभित बालक राम का मस्तक हुआ था. राम मंदिर में सूर्य तिलक का ट्रायल किया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: इन राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान अलर्टदेशभर में रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. इसको लेकर यूपी, बिहार के साथ ही झारखंड में अलर्ट है. पूर्व में इन राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान अप्रिय स्थिति बनी है. इससे निपटने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: अयोध्या में पहुंचेंगे 20- 30 लाख भक्तराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: अयोध्या में वर्षों के इंतजार के बाद जब रामलला अपने भव्य और दिव्य महल में विराजमान हो चुके हैं, तो ऐसे में देश दुनिया की लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य की झलक पाने और उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. ऐसे में मौका और भी खास हो जाता है जब रामलला का जन्मोत्सव हो, इसीलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष जन्मोत्सव के दौरान 25 से 30 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इसीलिए अयोध्या प्रशासन भी भक्तों की स्वागत के लिए तैयार है और उनको हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयारियां पूरी कर रखी है. चाहे वह नगर निगम हो संस्कृत विभाग हो, स्वास्थ्य विभाग हो या फिर पर्यटन विभाग सभी अपने-अपने तरह से भक्तों के स्वागत में तैयार हैं और उनके मनोरंजन के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है सुबह से ही भक्त माता की पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. हरदोई शहर के सांडी रोड स्थित श्रावण देवी मंदिर जिले का पौराणिक धर्मस्थल है. यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में शामिल है, यहां पर नवरात्र में माता की पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि नवरात्र में जो भक्त यहां पर मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. इस शक्तिपीठ का उल्लेख देवी भागवत पुराण में भी किया गया है. यहां पर माता सती का कर्ण भाग गिरा था जिसके कारण इस मंदिर का नाम श्रवण देवी मंदिर पड़ा.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: पटना में रामनवमी पर डीजे बैनराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: कल राजधानी पटना में रामनवमी के मौक़े पर अलग अलग चौक चौराहे से 53 शोभा यात्राएं डाकबंगला चौराहे पहुंचेगी. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने DJ नहीं बजाने का आदेश जारी किया है. पटना DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि डीजे बैन रहेगा. बावजूद इसके अगर कोई DJ बजाता है या अश्लील गाने बजाता है तो उस पर बाद में कार्रवाई की जाएगी. हर 1 गतिविधि की निगरानी CCTV कैमरे से की जाएगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी से पहले पुलिस का मॉक ड्रिलराम नवमी 2025 जुलूस लाइव:
गुमला रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस केंद्र गुमला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. गुमला पुलिस ने रामनवमी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खासा तैयारी की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों को तैयार रखा गया है. इस बाबत एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों और अनुमंडलों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी टीमों को भी तैनात किया जाएगा. एसपी ने निर्देश दिया कि अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है, तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा और किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: जयपुर में ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ थीम पर रामनवमी जुलूस की तैयारीराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: राजस्थान जयपुर के चाकसू कस्बे में श्री रामनवमी के पावन पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है. ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ थीम पर आधारित विशाल शोभायात्रा के लिए विधायक रामावतार बैरवा ने पोस्टर का विमोचन किया. यह शोभायात्रा आगामी 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. शोभायात्रा सुबह 9 बजे गणेशपुरी धाम से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वार्ड 17 स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां भव्य महाआरती के साथ यात्रा का समापन और विसर्जन किया जाएगा. श्री रामनवमी महोत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन को भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. आयोजकों ने आमजन से अधिकतम संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी की तैयारीकर रहे अखाड़ेराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: झारखंड के धनबाद कोयलांचल में रामनवमी, चैती दुर्गापूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. रामनवमी को लेकर आखाड़ा दल, चैती दुर्गापूजा समिति पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लग गए हैं. रामनवमी में लाठी तलवार खेल को लेकर प्रेक्टिस कर रहे हैं. जिले में कुछ ऐसे भी आखाड़ा समिति है जो देश की आजादी 1947 में समिति को बनाया गया था. आजादी के 75 साल पहले शुरू की गई आखाड़ा समिति इस बार भी उमंग उत्साह के साथ रामनवमी मनाने में जुट गए है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी से पहले निकाले अस्त्र शस्त्रराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: झारखंड के लोहरदगा जिले में रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जिले के कई जगहों पर रामनवमी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नवयुवक मोटिया संघ बरवाटोली द्वारा रामनवमी को लेकर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया. इमेंस कार्यक्रम महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं ने भी अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कौशल का प्रदर्शन किया. देर रात आयोजित यह कार्यक्रम को श्रद्धा, संस्कृति और सामूहिक चेतना का प्रतीक के रूप में किया गया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: संभल में रामनवमी पर पुलिस चौकी का उद्घाटनराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: संभल की बहुचर्चित सत्यवृत पुलिस चौकी बन कर करीब करीब तैयार है. रामनवमी पर पुलिस चौकी का विधिवत् उद्घाटन हो जाएगा. पुलिस चौकी में दिन रात काम हो रहा है दोनों मंजिल तैयार हैं चौकी पर बड़ा गेट लगा है. सबमर्सेबल और बिजली फिटिंग पहले ही हो चुकी है. ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है आफिस मीटिंग हाल तैयार है. बहुत तेजी से चौकी में फिनिशिंग का काम हो रहा है. संभल हिंसा के बाद बनी पुलिस चौकी जिले के सबसे ऊंचे स्थान पर है. जहां से जिला पुलिस का डिस्टिक कंट्रोल भी संचालित होगा.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: अयोध्या में खास तैयारियांराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. जिसमें अयोध्या के प्राचीन मठ मंदिरों की जानकारी अयोध्या आने वाले मेहमानों को दी जा रही है. हेरिटेज वॉक का आयोजन राम जन्मोत्सव के मौके पर किया गया है. जो दशरथ महल से शुरू होकर हनुमानगढी राम जन्मभूमि मतगजेंद्र मंदिर होते हुए स्वर्ग द्वार की गालियां और फिर रानी हो पार्क नया घाट पर हेरिटेज वॉक समाप्त होगी. इस दरमियान शिव पार्वती संवाद के जरिए राम भक्तों को प्राचीन मठ मंदिरों की जानकारी दी जा रही है. इसमें भगवान राम के अनन्य भक्त रहे हनुमान जी की वानर सेना भी मौजूद हैं. इसके साथ ही नारद जी समय-समय पर हेरिटेज वॉक में मठ मंदिरों को लेकर के अपना संबोधन भी करते नजर आ रहे हैं.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: गोपालगंज में रामनवमी जुलूस से पहले पुलिस अलर्टराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: बिहार के गोपालगंज में रामनवमी की शोभा यात्रा और जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, चार ड्रोन मंगाए गए हैं, जो जुलूस पर आसमान से नजर रखेंगे. मीरगंज और जिला मुख्यालय में चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: हरियाणा के करनाम में अष्टमी पूजाराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: करनाल के इंद्री में दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, देवी मंदिर में सुबह के समय मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर कंजको का पूजन भी किया गया. मंदिर में आरती करने के बाद माता के दर्शनों के लिए मंदिर को खोल दिया गया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में शीश नवाकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: बिहार के कटिहार में रामनवमी की तैयारीराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: कटिहार के रामनवमी शोभायात्रा मे निकलने वाले झांकी को लेकर विशेष तैयारी हो रही है. रामनवमी के मौके पर कटिहार के सड़को पर निकलने वाले शोभायात्रा मे इस बार शिवाजी महाराज, नंदी महाराज पर सवार भोले शंकर और मां पार्वती के साथ-साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र होने वाला है.