Live nowLast Updated:April 06, 2025, 08:14 ISTRam Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां चार मिनिट तक रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. साथ ही पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है. यहां जान…और पढ़ेंराम नवमी अपडेट…Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया. आज यहां रामलला के 18 घंटे दर्शन होंगे. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खुल गए. फिर सिर्फ भोग के दौरान पर्दा रहेगा. इसके बाद रात 11 बजे तक दर्शन होते रहेंगे. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक के लिए वीआईपी पास बनना भी बंद किया गया. रामलला का सूर्य तिलक 4 मिनिट तक होगा.
देश भर में आज प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में बालक राम का जन्मोत्सव बेहद खास होगा. यहां ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को पूरी दुनिया के राम भक्त देख सकेंगे. ऐसी व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने बनाई है. अयोध्या के लगभग 8000 मठ मंदिरों में बेहद उत्साह के साथ प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. शाम के वक्त यहां ढ़ाई लाख दीपक जलाए जाएंगे.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राम मंदिर पर आसमान से निगरानीराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: राम जन्मोत्सव के मौके पर अभेद किले में अयोध्या बदल दी गई. सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा को लेकर तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. एआई तकनीकी के जरिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. साथ ही सरयू जल का ड्रोन कैमरे से छिड़का जाएगा. सरयू जल से राम भक्तों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही लोगों पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी जा सकेगी.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: अजमेर की प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में महाआरतीराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: नवरात्रि की आखिरी दिन मां दुर्गा के नवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जा रही है. इस दिन कन्याओं को भोजन भी कराया जाएगा. अजमेर की प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में आज विशेष पूजा के साथ ही कन्या पूजन और महा आरती का आयोजन किया जा रहा है. 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ ही अष्टमी पर रात्रि जागरण आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भजनों का आनंद लिया और नवमी पर सुबह से ही भक्तों की आने का सिलसिला जारी रहा.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: गिरीडीह जिले में रामनवमी पर शोभायात्राराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी पूरे गिरीडीह जिले में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: गिरीडीह जिले में रामनवमी पर शोभायात्राराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी पूरे गिरीडीह जिले में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी पर शोभायात्रा की तैयारी पूरीराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: भोजपुर में रामनवमी पर्व को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है और पूरे जिले में जगह-जगह इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर प्रशासन भी लगातार सक्रिय है. भोजपुर जिले के अगियाव प्रखंड के नारायणपुर में विधि व्यवस्था को देखते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर थाना ने फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार भगत के देखरेख में जवानों के काफिला ने बाजार सहित ग्रामीण चौराहा पर विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने को लेकर फलैग मार्च निकाला. थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी को लेकर निकलने वाली जुलूस के दौरान और सामाजिक तत्वों ने यदि किसी तरह का कोई भी हरकत होती है तो उन पर कार्रवाई किया जाएगा. यह फ्लैग मार्च नारायणपुर बाजार में निकाला गया और लोगों से शांतिपूर्वक रामनवमी पर्व को मनाने की अपील की गई.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: दरभंगा में पुलिस अलर्टराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: दरभंगा में आज रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. यही कारण है कि देर शाम तक सड़क पर सदर SDPO और SDM भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन के साथ नजर आए. पुलिस लगातार आज शांति तरीके से जुलूस निकले और पर्व सम्पन्न हो जाए इसको लेकर लगातार आखाड़ा के सदस्यों और शांति समिति के साथ बैठक कर सौहार्दय पूर्ण से मानने को लेकर चर्चा किया गया. खासकर पुलिस कोतवाली थाना के नाका 5 पर विशेष नजर है जहां कोने कोने से आने वाले जुलूस का मिलान होना है. वहीं, SDM विकास कुमार और SDPO अमित कुमार ने कहा तैयारी पूरी है और रामनवमी पर्व शांति से संपन्न करवाना पहली प्राथमिकता है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: झारखंड सिमडेगा में झांकी निकाली गईराम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी महोत्सव के मौके पर सिमडेगा में बीती रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रामनवमी को लेकर पूरा जिला ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. राममय हुए सिमडेगा में इस बार रामनवमी के एक दिन पूर्व शुक्रवार की देर रात नारी शक्ति के कई स्वरूप एक साथ देखने को मिले. रामनवमी को लेकर शुक्रवार की देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 5 अखाड़ा समिति ने हिस्सा लिया. नारी शक्ति स्वरूपा माता आदिशक्ति के मां दुर्गा, मां काली और महादेव के स्वरूप का प्रदर्शन किया गया. वहीं राम दरबार के नाट्य मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राजधानी पटना के मंदिरों में भीड़राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी को लेकर राजधानी के महावीर मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग रात से ही लाइनों मे लगे हैं. देर रात 2 बजे विशेष पूजा के बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. भक्तों का उत्साह देखते बनता है. भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 06:58 ISThomeuttarakhandअयोध्या में 4 मिनिट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक, राम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब