रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. श्रीराम जन्मोत्सव पर झांसी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर से रघुनाथ मंदिर तक शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा से पूर्व सिद्धेश्वर मंदिर में बालकाण्ड का आयोजन हुआ. शोभायात्रा के समापन पर रघुनाथ मंदिर में आरती के साथ बधाई गीत और सोहर गीत गाए गए. यात्रा बीकेडी चौराहा, लोहामंडी, खंडेराव गेट सहित शहर के कई स्थानों से होकर गुजरी. इन स्थानों पर लोगों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन का एक अलग रूप नजर आया.
श्रीराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा बीकेडी चौराहा पहुंची तो वहां एक नजारे ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया. बीकेडी चौराहा पर शोभायात्रा का स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन ने किया. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने हाथ से भजिया तल कर खिलाया. प्रदीप जैन भट्ठी के पास खड़े हुए थे और राम भक्तों को भजिया तल कर परोसते रहे थे. प्रदीप जैन ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि राम में उनकी भी आस्था है. रामभक्तों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मैंने यह काम किया.
पूरे शहर से गुजरी शोभायात्राशोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन अयोध्या शोध संस्थान, जिला प्रशासन झांसी, संस्कृति विभाग और स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया. बग्घियों में श्रीराम के विविध रूप, उनके परिवार, केवट, शबरी आदि के स्वरुपकी झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहीं. चार किलोमीटर की यह शोभायात्रा विभिन्न मंदिरों से होती हुई मानिक चौक स्थित रघुनाथ मंदिर पर समाप्त हुई. मंदिरों में श्री राम चरित मानस के बालकाण्ड का पाठ, भजन कीर्तन, आरती, पारम्परिक सोहर और अन्य संस्कार गीतों के कार्यक्रम आयोजित हुए .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Congress leader, Lord Ram, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 09:27 IST
Source link