Ram Navami 2023: अमेठी में राम भक्तों ने जलाए 5100 दीप, रघुनंदन संग हुई बजरंगबली की पूजा

admin

Ram Navami 2023: अमेठी में राम भक्तों ने जलाए 5100 दीप, रघुनंदन संग हुई बजरंगबली की पूजा



अमेठी: जिले में प्रसिद्ध उल्टा गढ़ा धाम में रामनवमी पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. अखंड रामायण के समापन के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शासन के निर्देश पर इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर एक तरफ जहां दुर्गा सप्तशती का पाठ और अखंड रामायण पाठ का आयोजन करने के निर्देश थे. उसी क्रम में हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया और उसके समापन के उपरांत भक्तों ने दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया.अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर रोड पर स्थित उल्टा गढ़ा धाम काफी प्राचीन इतिहास है. मंदिर में 55 फुटी हनुमानजी की प्रतिमा है. साथ ही जंगल में मां पार्वती के साथ भगवान शंकर और माता लक्ष्मी के साथ स्वयं नारायण विराजमान हैं. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है. आज अखंड रामायण के समापन पर रामनवमी के उपलक्ष में राम भक्तों ने मंदिर परिसर में 5100 दीपक जलाकर भगवान राम के साथ उनके भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. देर शाम रामायण का पाठ आयोजित किया गया. पाठ के समापन के बाद आरती और फिर 5100 दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.समाज में बनी रहे सुख-समृद्धि लोग रहे सुखीकार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत सदस्य अभिषेक चंद्र कौशिक ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सुख समृद्धि और शांति के लिए आयोजित किया गया है. सरकार ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्देश दिए थे. ऐसे में हम सब रामराज्य स्थापित करने के लिए और सभी को सुख समृद्धि की कामना के लिए ऐसे कार्यक्रम कर रहे हैं. कार्यक्रम में हम सबने दीप जलाए और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की प्रभु राम और बजरंगबली हनुमान सबकी रक्षा करें सभी स्वस्थ रहें सुखी रहें. समृद्ध रहें और निरोगी रहें यही मेरी कामना है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 23:13 IST



Source link