राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से की ये अपील, आपके भी आएगी काम, उल्टी गिनती शुरू

admin

राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से की ये अपील, आपके भी आएगी काम, उल्टी गिनती शुरू

Last Updated:April 01, 2025, 23:59 ISTAyodhya ram mandir latest news : राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बार फिर वीडियो बयान जारी कर पहली बार प्रभु राम के जन्मोत्सव में हो रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की है.X

राम मंदिर अयोध्या. अगर आप Ramnavami 2025 पर अयोध्या दर्शन-पूजन के लिए आने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बार फिर वीडियो बयान जारी कर राम भक्तों से अपील की है. इसमें उन्होंने पहली बार प्रभु राम के जन्मोत्सव में हो रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी साझा की है. अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. जन्मोत्सव की तैयारी राम मंदिर में ही नहीं रामनगरी के हर मठ-मंदिरों में की जा रही है. इस बीच नवरात्रि की प्रतिपदा से ही राम मंदिर में राम जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो चुका है. इसमें भगवान राम की लीलाओं का व्याख्यान वृंदावन के चर्चित रामकथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज राम मंदिर के निकास द्वार पर कर रहे हैं.

मानस का परायण, बधाई गान

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने वीडियो बयान में कहा कि रामनवमी छह अप्रैल को होगी. जन्मोत्सव के साथ नवरात्रि की प्रतिपदा से शुरू रामकथा का समापन होगा. मंदिर परिसर में राम जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो चुका है. सुबह 8:30 बजे से 11:30 तक रामचरितमानस का परायण किया जाता है. अपराह्न 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वाल्मीकि रामायण का पारायण हो रहा है. भगवान के सामने शाम 7:00 बजे बधाई गान गए जा रहे हैं. भगवान राम के महामंत्रों की आहुति राम मंदिर की यज्ञशाला में दी जा रही है.

सूर्य तिलक देखने की अपील

चंपत राय के अनुसार, दोपहर 12:00 आरती के बाद भगवान राम का सूर्य तिलक किया जाएगा. सूर्य तिलक को लेकर के इसरो के वैज्ञानिक और सेंट्रल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक अयोध्या पहुंच चुके हैं. इसका प्रयोग भी किया जा चुका है. भगवान के जन्मोत्सव के मौके पर सूर्य 4 मिनट तक भगवान के ललाट का तिलक करेंगे. सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से देश और दुनिया में किया जाएगा. चंपत राय ने राम भक्तों से अपील की है कि चैत्र शुक्ल की नवमी को ठीक दोपहर 12:00 बजे जब भगवान का जन्म होगा, भगवान के सूर्य तिलक का राम भक्त घर बैठकर दूरदर्शन पर आनंद लेें.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshराम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से की ये अपील, उल्टी गिनती शुरू

Source link