Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए सावन में उमड़े श्रद्धालु, 35 लाख भक्तों ने किए दर्शन

admin

Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए सावन में उमड़े श्रद्धालु, 35 लाख भक्तों ने किए दर्शन

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले सावन झूला मेला में लाखों की संख्या में राम भक्त देश-विदेश से अयोध्या पहुंचें. सूत्रों के अनुसार सावन में रामलला के दरबार में लगभग 35 लाख से ज्यादा भक्तों ने हाजिरी लगाई. औसतन प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रामलला के दरबार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.गौरतलब है की राम मंदिर में रजत हिंडोले पर झूला विहार कर रहे रामलला व उनके तीनों अनुज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े. मंदिर परिसर में आयोजित झूलनोत्सव के आखिरी दिन भी दर्शनार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ. सावन के अंतिम सोमवार को 170420 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए.हर सोमवार को लगा रहा भक्तों का तांताराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार सावन माह के पहले सोमवार के दिन प्रभु राम के दरबार में 76255 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया तो 29 जुलाई को 85000 2 अगस्त को 155110 , इसके अलावा 5 अगस्त को 106234 तो 7 अगस्त को 110420 9 अगस्त को 95200 इसके अलावा 12 अगस्त को 1053 42 तथा 15 अगस्त को 1400 00 इसके अलावा 19 अगस्त को 170420 श्रद्धालुओं ने प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाई. .35 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शनराम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सावन मेले में लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार सावन झूला मेला का आयोजन किया गया था. राम मंदिर में रजत हिंडोले पर झूला विहार कर रहे रामलला व उनके तीनों अनुज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. इसके साथ ही पूरे सावन माह में लगभग 35 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी भी लगाई.FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 19:32 IST

Source link