राम मंदिर को मिलेगी एक और उपलब्धि, बनाया जाएगा टेंपल म्यूजियम, कई मंदिरों का जान सकेंगे इतिहास

admin

राम मंदिर को मिलेगी एक और उपलब्धि, बनाया जाएगा टेंपल म्यूजियम, कई मंदिरों का जान सकेंगे इतिहास



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अब रामनगरी में टेंपल म्यूजियम बनने की योजना है. जो लगभग 25 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा. इसके लिए सरयू के किनारे घाट पर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. रामनगरी आने वाले युवा भगवान राम की नगरी के साथ अब भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों की शैली और उसके विशेषता के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे. जिसको लेकर के अब तैयारी शुरू कर दी गई है. राम मंदिर के साथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र टेंपल म्यूजियम होगा. जहां देश के विभिन्न शैली में बने प्राचीन अति प्राचीन मठ मंदिर के बारे में और मंदिर के वास्तु कला की आगामी पीढ़ी को आसानी से जानकारी मिलेगी.

अयोध्य नगरी भगवान राम के जन्म स्थान के साथ तमाम विरासत सहेजे हुए हैं. अब एक और उपलब्धि रामनगरी को मिलने जा रही है. पूरे देश में विभिन्न धर्म और संप्रदाय के अलग-अलग शैलियों में बने हुए प्राचीन मठ मंदिरों का एक विशालकाय म्यूजियम अयोध्या में बनेगा. जो सरयू के घाट पर बनाया जाएगा. जिसमें प्राचीन मठ मंदिरों के बारे में और उसके निर्माण की अवधि उसकी वास्तु कला के बारे में आगामी पीढ़ी को आसानी से जानकारी मिल सकेगी.

बनाए जाएंगे टेंपल म्यूजियम 

जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में जल्द ही टेंपल म्यूजियम बनाए जाना है. जिसके लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. टेंपल म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन सरयू के घाट पर चिह्नित की गई है. डीएम अयोध्या ने बताया कि जल्द ही जमीन का स्वैल परीक्षण किया जाएगा. टेंपल म्यूजियम के जरिए भारतीय संस्कृति और मंदिरों की अलग-अलग शैली नॉर्थ इंडिया साउथ इंडिया द्रविड़ और नागर शैली जो अच्छे गुणवत्तापूर्ण मंदिर रहे हैं. उनके लिए किस तरह की तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के इतिहास की जानकारी बारीकी से पर्यटकों को दी जाएगी.

डीपीआर स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा

पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कहां से मंदिर की शुरुआत हुई और किन-किन सैलियो के मंदिर भारत में उपलब्ध है. इसकी वृहद स्तर पर रूपरेखा बनाकर टेंपल म्यूजियम का निर्माण होगा. राम जन्मभूमि के साथ अयोध्या में टेंपल म्यूजियम आकर्षण का केंद्र होगा. टेम्पल म्यूसियम का आर्किटेक्ट सर्वे कर रहे है. जमीन देखी जा चुकी है. जल्द ही डीपीआर स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Religion, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 10:24 IST



Source link