राम मंदिर को कितना मिला सोने-चांदी का दान… महासचिव चंपत राय ने खोला राज

admin

राम मंदिर को कितना मिला सोने-चांदी का दान... महासचिव चंपत राय ने खोला राज

अयोध्या: अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर तेजी से बन रहा है .मंदिर में प्रभु राम विराजमान भी हैं और अद्भुत दर्शन भी दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण में देश-दुनिया के राम भक्तों ने दिल खोलकर दान भी दिया है जिसमें पैसे और रुपए के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने सोना और चांदी भी दान दिया है. पहली बार राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 4 सालों में भक्तों ने लगभग 940 किलोग्राम चांदी दान में दिया है.राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राम मंदिर को काउंटर पर 53 करोड रुपए का दान मिला है. इसके साथ ही प्रभु राम के दान पत्र में 24 करोड़ 75 लाख रुपए इसके अलावा 71 करोड रुपए राम भक्तों ने ऑनलाइन माध्यम से दान दिया है. इसके साथ ही लगभग 11 करोड रुपए राम भक्तों ने विदेश से दिए हैं. इसके साथ ही बैंक में ब्याज 204 करोड रुपए है. यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2023- 24 का है.अर्चकों के लिए नियम तैयारचंपत राय ने बताया कि बीते दिनों राम मंदिर में अर्चकों का 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया गया . अब उन अर्चकों को रखने के संबंध में बैठक में चर्चा भी पूरी हो गई है. राम मंदिर के 18 मंदिरों में अर्चक कैसे रहेंगे उसको लेकर एक नियमावली भी तैयार की गई है .इतना ही नहीं राम मंदिर परिषद में 500 लोगों के बैठने का एक सभागार भी बनाया जाएगा. इसके अलावा मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण में लगभग 776 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा मंदिर निर्माण पर 540 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:52 IST

Source link