राम मंदिर की तरह दिखेगा अयोध्या में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 25% काम पूरा, जानें कब शुरू होगा संचालन

admin

राम मंदिर की तरह दिखेगा अयोध्या में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 25% काम पूरा, जानें कब शुरू होगा संचालन



अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से शुरु हो चुका है. अयोध्या में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लुक राम मंदिर की तरह ही होगा. फ़िलहाल एयरपोर्ट का काम 25 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कार्यदाई संस्था बेंगलुरु की विशाल इन्फ्राएसक्चर से रनवे का काम करवा रहा है. माना जा रहा है कि 2023 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा.
राम मंदिर के साथ-साथ एयरपोर्ट का निर्माण भी पूर्ण होना है, ताकि जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सके. यही नहीं एयरपोर्ट के टर्मिनल का स्वरूप भी राम मंदिर की तरह ही होगा, ताकि जब श्रद्धालु अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उसे लगे वो भगवान राम की नगरी में है. चाहे एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो या फिर अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप हो, सभी का स्वरूप राम मंदिर के आकार का बनाया जा रहा है.

2023 में बन जाएगा रनवे
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के प्रथम चरण के विकास के लिए 317.855 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पहले ही सौंपी जा चुकी है. इस जमीन पर प्रथम फेज का काम शुरू हो गया है. 2023 में रनवे और उससे संबंधित जो बिल्डिंग है उसका कार्य पूरा हो जाएगा. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का स्वरूप भगवान श्री राम के मंदिर के आकार को होगा, ताकि श्रद्धालु जब अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें लगे कि वह भगवान श्रीराम की नगरी में पहुंच चुका है.

एयरपोर्ट पर उतरते ही मिलेगी राम मंदिर की झलक 
अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसे राम मंदिर का हो रहा है. चाहे पत्थरों के इस्तेमाल की बात हो या फिर उस पर नक्काशी, सभी कुछ वैसा ही होगा. यहां तक कि पत्थरों का इस्तेमाल भी वहीं से होगा जहां से राम मंदिर के लिए आए हैं. इसके लिए बंशी पहाड़पुर से पत्थर मंगवाए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya News, Ayodhya Ram Mandir ConstructionFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 14:28 IST



Source link