अयोध्या. भगवान राम की नगरी में रामलला के साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी को तैनात की जाने की तैयारी है. जिसके लिए एनएसजी की एक टुकड़ी 17 जुलाई को यहां पहुंच रही है, जो राम जन्मभूमि के साथ अयोध्या के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. रामलला के भव्य मंदिर बनने के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त और दुरुस्त कर दिया गया था. रामनगरी में 3500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा येलो जोन और नया घाट क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हर आने और जाने वाले पर नजर रखते हैं लेकिन अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और भी सख्त किया जा रहा है.
राम लला की सुरक्षा में फिलहाल सीआरपीएफ पीएससी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में गठित स्पेशल सुरक्षा बल की तैनाती है, जो रामलला के साथ-साथ रामनगरी की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत कर रहे हैं. इसके साथ-साथ तमाम तकनीकी का भी इस्तेमाल अयोध्या की सुरक्षा को लेकर किया गया है, जिसमें एंटी ड्रोन सिस्टम सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग करते हुए सुरक्षा को मजबूत बनाया जा रहा है. रामलला की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की तैनाती रामनगरी के साथ-साथ रामलला की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत करेंगे.
7 बार काट चुका सांप… विकास के घर पहुंची टीम तो लटका था ताला, डॉक्टर ने किया दूध का दूध और पानी का पानी
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई को एनएसजी की एक टीम सर्वे के लिए आने वाली है राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के चारों तरफ की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करेगी, जिसके पास सुरक्षा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एनएसजी की टीम रिपोर्ट देगी और केंद्र सरकार तय करेगी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या सुधार की आवश्यकता है, उस पर काम करेगी.
संतों ने की प्रशंसारामनगरी और राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर एनएसजी कमांडो की तैनाती को लेकर अयोध्या के संतों ने इस पहल की प्रशंसा की है. संतों ने माना है कि भगवान राम लाल के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत और पुख्ता होनी चाहिए. राम मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है और आतंकवादियों के निशाने पर भी. पूर्व में आतंकी हमला भी हो चुका है. अयोध्या में एनएसजी की तैनाती निश्चित तौर पर सराहनीय है.
Tags: Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:16 IST