Last Updated:March 10, 2025, 09:14 ISTChampions trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. अयोध्या में साधु-संतों और इकबाल अंसारी ने मिलकर जश्न मनाया, जय श्री राम का उद्घोष किया और मिठाइयां बांटी.X
इकबाल अंसारी जश्न मनाते हुएहाइलाइट्सभारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.अयोध्या में साधु-संतों और इकबाल अंसारी ने मिलकर जश्न मनाया.जय श्री राम का उद्घोष किया और मिठाइयां बांटी.अयोध्या: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. रविवार को दुबई में भारत ने न्यूजीलैंड को खिताबी मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. जगह-जगह भारत की जीत पर आतिशबाजी हो रही है. लोग एक दूसरे को मिठाइयां भी खिला रहे हैं. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रविवार सुबह से ही मठ मंदिरों में भारत की जीत के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया जा रहे थे. उधर रमजान के इस पाक महीने में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी भारत की जीत के लिए अल्लाह से दुआ मांगी थी.
रविवार को जैसे ही टीम इंडिया चैंपियन बनी पूरे अयोध्या में जश्न का दौर शुरू हो गया. अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर साधु संतों के साथ इकबाल अंसारी भी जीत की खुशी में जय श्री राम का उद्घोष करने लगे. भारत की जीत के बाद अयोध्या के साधु संतों ने जय श्री राम का उद्घोष कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई, आतिशबाजी की और भारत के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.
ये जीत ऐतिहासिकसाधु संतों ने कहा, ‘भारत की यह जीत ऐतिहासिक जीत है. भारत अब जल्द ही विश्व गुरु बनेगा हम लोग सुबह से ही मठ मंदिरों में प्रभु से प्रार्थना कर रहे थे. भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीते और अब भारत जीत गया है तो हम लोग उत्साहित हैं’.
लता मंगेशकर चौक पर जश्नइकबाल अंसारी ने कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है इससे हम लोग काफी उत्साहित हैं. हम लोग भारत की जीत पर लता मंगेशकर चौक पर जश्न मना रहे हैं. साधु संतों को मिठाईयां खिला रहे हैं यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है.’
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 09:14 ISThomecricketइकबाल अंसारी बोले- जय श्री राम, कहा नहीं भूलेंगे आज का दिन