शाश्वत सिंह/झांसी. अयोध्या में बन रहे राम लल्ला के मंदिर के उद्घाटन की भव्य तैयारियां चल रही हैं. जनवरी 2024 में मंदिर का उद्घाटन होना है. देश भर से श्रद्धालु इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के साथ अन्य देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी. गर्भगृह में एक शिवलिंग भी स्थापित किया जाना है. इसके लिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के एक हिस्से से बने नर्मदेश्वर शिवलिंग को चुना गया है. यह शिवलिंग अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुका है.
शिवलिंग को अयोध्या ले जा रही यात्रा झांसी पहुंची. यहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. झांसी के मेयर बिहारी लाल आर्य समेत अनेक भगवान राम और शिव के भक्तों ने इस शिवलिंग का स्वागत किया. शिवलिंग का स्वागत करने वाले में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल थे. शिवलिंग का स्वागत करने पहुंचे अमजद खान ने कहा कि भगवान राम धर्म से ऊपर हैं वह हम सब के आदर्श हैं.
उनके गर्भ गृह में जो शिवलिंग स्थापित होने जा रहा है, उसका स्वागत करना सौभाग्य का विषय है. नर्मदेश्वर शिवलिंग की आराधना करने पहुंचे कैफ अली ने कहा कि यह समय एकता और भाईचारे का है. हम सब की आस्था भगवान शिव और भगवान राम में है.
रामलला के गर्भगृह में स्थापित होगा शिवलिंगइस यात्रा का नेतृत्व कर रहे नर्मेदशनंद महाराज ने बताया कि राम मंदिर निर्माण से जुड़े चंपत राय के अनुरोध पर यह शिवलिंग रामलला के मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाया जा रहा है. हिंदू सनातन में परंपरा है कि मंदिर में भगवान अकेले वास नहीं करते हैं.
वहां पांच देवताओं की पंचायत बिठाई जाती है. राम मंदिर में जो पंचायत स्थापित की जाएगी उसके मुखिया भगवान राम होंगे. वही एक हिस्से में नर्मदेश्वर शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा.
.Tags: Jhansi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 16:35 IST
Source link