Ram Mandir : कब होती है रामलला की आरती? कब खुलते है राम मंदिर के कपाट? नोट करें समय

admin

Ram Mandir : कब होती है रामलला की आरती? कब खुलते है राम मंदिर के कपाट? नोट करें समय



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या के कण-कण में प्रभु राम का वास है. अयोध्या वो जगह है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम ने जन्म लिया. आज उसी अयोध्या की हर तरफ चर्चा है. वजह साफ है कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. अगर आप भी प्रभु राम की पावन नगरी अयोध्या में आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि भक्तों के लिए राम मंदिर के पट कितने बजे खुलते हैं और कितने बजे बंद होते हैं? कब आरती होती है? क्या है रामलला का दिनचर्या? तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.

अयोध्या के राम मंदिर में वैसे तो पांच बार आरती होती है, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रभु राम की आरती में तीन बार शामिल होने का मौका मिलता है. रामलला को सुबह भोर में जगाया जाता है. सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती की जाती है. उसके बाद भोग आरती होती है. फिर दोपहर12:00 की आरती होती है. 7:30 बजे राम भक्त रामलला की शयन की आरती होती है. साथ ही गर्मी और ठंड के मौसम में रामलला को मौसम के हिसाब से भोग लगाया जाता है. सुबह, दोपहर और शाम की आरती में श्रद्धालु को शामिल होने का मौका मिलता है.रामलला की आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट द्वारा पास बनाया जाता है, जिसमें आपको एक आईडी प्रूफ देना अनिवार्य होता है.

इस समय कर सकते हैं रामलला के दर्शनअभी तो रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान है. राम भक्त सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 11:00 बजे तक प्रथम पाली में दर्शन करते हैं. तो दूसरे पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रामलला की दर्शन करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भव्य राम मंदिर में विराजमान होने के बाद रामलला के दर्शन के समय में थोड़ी बहुत वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 16:45 IST



Source link