Ram Mandir : कब होगा शुरू राम मंदिर के शिखर का निर्माण? अयोध्या से आया बड़ा अपडेट

admin

Ram Mandir : कब होगा शुरू राम मंदिर के शिखर का निर्माण? अयोध्या से आया बड़ा अपडेट

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब संपूर्ण मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. राम मंदिर निर्माण का प्रथम तल लगभग 90% पूरा हो गया है. प्रथम तल का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी चुनौती शिखर निर्माण की है. शिखर निर्माण का कार्य अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर का निर्माण 2 महीने लेट से चल रहा है. यह जानकारी अयोध्या पहुंचे निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दी है.यानी कि यह कहा जाए कि अब जल्द ही अयोध्या आने वाले राम भक्त अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का संपूर्ण दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर परिसर में प्रभु राम के अलावा कई और ऋषि महापुरुषों के साथ देवी-देवताओं के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें महर्षि वाल्मीकि , महर्षि अगस्त, महर्षि विश्वामित्र, माता अन्नपूर्णा ,अहिल्या देवी ,निषाद राज, माता शबरी के मंदिर बनाए जाएंगे. इसके अलावा राम मंदिर परिसर में राम दरबार की स्थापना की जाएगी.2 महीने लेट हुआ मंदिर निर्माणराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर में सबसे बड़ी चुनौती शिखर निर्माण की है. शिखर के निर्माण के समय जितनी भी क्वालिटी एजेंसियां कार्य कर रही है वह सभी मौजूद रहेंगी. उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इन लोगों के उपस्थिति में ही शिखर के निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उम्मीद है अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में शिखर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर निर्माण में 2 महीने लेट हो रहा है. यात्री सुविधा केंद्र में अपोलो हॉस्पिटल इमरजेंसी कक्ष खोलेगा, जिसका शुभारंभ नवरात्र से शुरू हो जाएगा.FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 17:55 IST

Source link