सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में 500 साल बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी 2024 को यजमान की भूमिका में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 17 जनवरी से शुरू होगा जो 22 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए 20 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालु 23 जनवरी से दर्शन कर पाएंगे.
अयोध्या में 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें काशी के वैदिक विद्वान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करेंगे. इस दौरान 20 जनवरी, 21 जनवरी और 22 जनवरी को राम मंदिर में अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला की भोग आरती की जाएगी. लेकिन दूर-दराज से आने वाली श्रद्धालुओं का प्रवेश इन 3 दिनों के लिए वर्जित रहेगा. यानी की 23 जनवरी से जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे तो श्रद्धालु भव्य महल में रामलला का दिव्य दर्शन करेंगे.
20 जनवरी से बंद हो जाएगा मंदिर के पटश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा बताते हैं कि 20 जनवरी, 21 जनवरी और 22 जनवरी को मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. जहां रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान है वहां का आंतरिक दर्शन चलेगा. लेकिन श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक रहेगी और उसके बाद 23 जनवरी से राम भक्त मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन कर सकेंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 13:40 IST
Source link