Ram Mandir Gold silver diamond pink meenakari color world most beautiful model ready in Kashi – News18 हिंदी

admin

Ram Mandir Gold silver diamond pink meenakari color world most beautiful model ready in Kashi – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान होने वाले हैं. इससे पहले काशी में सोना, चांदी, हीरा और नौ रत्नों का इस्तेमाल कर राम मंदिर का सबसे खूबसूरत मॉडल तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस मॉडल में मुगलों के जमाने की सबसे खूबसूरत माने जाने वाली 400 साल पुरानी गुलाबी मीनाकारी का रंग भरा हुआ है. बता दें कि वाराणसी के रहने वाले नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी ने इसे तैयार किया हैं.

जानकारी के अनुसार, इसे बनाने में 108 दिनों का वक्त लगा है. कुंज बिहारी ने बताया कि डेढ़ किलो चांदी के साथ सोना और अनकट डायमंड का प्रयोग कर इसे बनाया गया है. उसके बाद इसमें खूबसूरत मीनाकारी का रंग भरा गया है. इसे बनाने में किसी मशीन का प्रयोग नहीं हुआ है. अलग अलग स्टेज पर काम करके इसे बनाया गया है. उन्होंने बताया कि राम नाम की धुन के बीच इसे तैयार किया गया है.

सोने के रामलला हैं विराजमानकुंज बिहारी के मुताबिक, राम मंदिर के इस खूबसूरत मॉडल में सोने की रामलला की प्रतिमा भी स्थापित की है. कुंज बिहारी इसे रामलला को समर्पित करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर या अयोध्या के म्यूजियम में इस अद्भुत मंदिर को जगह मिले, यही उनकी दिली ख्वाइश है. इसी के लिए उन्होंने इसे तैयार किया है.

लाखों आई है लागतकुंज बिहारी ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में जब इस खूबसूरत नायाब मॉडल को जगह मिलेगी, तो पूरे दुनिया में गुलाबी मीनाकारी अपनी खूबसूरती का चमक बिखेरेगी. इस खूबसूरत मॉडल की कीमत लाखों में बताई जा रही है. हालांकि इसे तैयार करने वाले कारीगर ने इसकी कीमत सार्वजनिक नहीं की है.
.Tags: Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 09:17 IST



Source link