सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः भगवान रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या का पुराना वैभव वापस आ रहा है. त्रेता की अयोध्या की परिकल्पना साकार होती दिख रही है और देश- दुनिया के राम भक्त राम नगरी में इन दिनों बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ दो लाख लोग रामलला का दर्शन कर रहे हैं. अवकाश के दिनों में यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है. इसके साथ ही तीज त्यौहार उत्सव पर भी विशेष भीड़ राम भक्तों की रामनगरी में देखने को मिलती है. राम मंदिर के साथ ही राम नगरी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो गई है. धार्मिक दृष्टिकोण से राम नगरी धार्मिक राजधानी के रूप में उभर कर सामने आ रही है.
भगवान रामलला 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान हुए इसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंच रहे हैं. बीते 2 महीने की बात करें तो लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग रामलला का आशीर्वाद ले चुके हैं. पूरी दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में कोई भी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालु नहीं पहुंचे हैं. ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी पर साल भर में करीब 90 लाख लोग आते हैं, जबकि मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थान मक्का में पिछले साल एक करोड़ 35 लाख पहुंचे. वहीं, राम मंदिर की बात करें तो प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं और ऐसे में मात्र डेढ़ से 2 महीने के अंदर ही लगभग एक करोड़ लोगों ने रामलला का आशीर्वाद लिया है. यह आंकड़ा तब है जब 22 जनवरी को रामलला विराजमान हुए और उसके दो महीने के अंदर ही इतनी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने रामनगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
श्रद्धालुओं की वजह से सभी होटल फुलपर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अयोध्या में पर्यटन का लगातार विकास हो रहा है. पिछले 22 जनवरी यानी कि जब रामलला विराजमान हुए 10 मार्च तक लगभग एक करोड़ राम भक्तों ने रामलाल का दर्शन किए हैं. वर्तमान में प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं. शुरुआती दिनों में राम भक्तों की संख्या चार लाख से ढाई लाख तक थी. वर्तमान में एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु प्रतिदिन रामलला का दर्शन कर रहे हैं. पर्यटन अधिकारी ने कहा कि अयोध्या आध्यात्मिक राजधानी बन चुकी है. अयोध्या में राम भक्तों की आमद इस कदर है कि यहां आने वाले श्रद्धालु के वजह से सभी होटल फुल हैं. सारी फ्लाइट बुक है. अयोध्या का पर्यटन लगातार बढ़ रहा है. विदेशी नागरिक अप्रवासी भारतीयों का भी आगमन शुरू हो गया है.
प्रतिदिन राम भक्तों की संख्या 5 से 10 लाखराम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता की मानें तो पिछले 48 दिन में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने राम लाल के दरबार में हाजिरी लगाई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर सरकारी आकड़ों की मानें तो लगभग एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन पूजन किए हैं. पूर्व में भारत विश्व गुरु था राजधानी अयोध्या हुआ करती थी. हिंदू समाज के लिए बहुत ही अच्छी बात है. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत के लिए इससे अच्छी बात कोई हो भी नहीं सकती. आगे उन्होंने कहा कि मक्का मदीना में केवल हज के वक्त ही लोग जाते हैं, बल्कि क्रिश्चियन के धार्मिक स्थल पर भी विशेष पर्व पर ही लोग जाते हैं. अयोध्या में प्रतिदिन 2 लाख लोग लगभग आ रहे हैं, जबकि रामलला के जन्मोत्सव के दरमियान या अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रतिदिन राम भक्तों की संख्या 5 से 10 लाख होगी, जो रामलला का दर्शन करेंगे.
.Tags: Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 10:35 IST
Source link