Ram Mandir : अयोध्या में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक…बदला रामलला का राग-भोग

admin

Ram Mandir : अयोध्या में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक...बदला रामलला का राग-भोग

अयोध्या : बदलते मौसम में राम मंदिर में रामलला के ठाठ-बाट भी बदलते नजर आ रहे हैं.राम मंदिर में प्रभु राम 5 वर्ष के बालक के रूप में विराजमान है और उनकी सेवा आराधना एक बालक के रूप में की जाती है. जब-जब मौसम में बदलाव होता है तो उनके राज भोग में भी बदलाव किया जाता है. अयोध्या में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में रामलला को भी ठंड लगने लगी है. इसलिए रामलला को गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा है, उनके राग-भोग में भी बदलाव कर दिया गया है. गौरतलब है कि अयोध्या में मौसम में अब बदलाव शुरू हो गया है. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह के समय कोहरा भी छाने लगा है, सिहरन होने लगी है. रात के समय भी ठंड का अहसास होने लगा है. ऐसे में रामलला को भी ठंड लगने लगी हैबदलते मौसम में रामलला को रबड़ी अथवा पेड़ा भोग लगाया जा रहा है. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम व पिस्ता भी दिया जा रहा है. बादाम और पिस्ता मिलाकर गर्म दूध दिया जा रहा है. भोजन में पूड़ी और हलुआ परोसा जा रहा है. साथ ही ठंड बढ़ने पर गर्भगृह में कुछ और बदलाव किए जाएंगे. जैसे रामलला जहां विराजमान है वहां केवल दोपहर में ही पंखा का उपयोग किया जा रहा है. ठंड को देखते हुए दर्शन अवधि में भी राम मंदिर ट्रस्ट बदलाव करने की तैयारी कर रहा है.20 नवंबर से होंगे और बदलावराम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि बदलते मौसम में रामलला के ठाठ-बाट भी बदल गए हैं. रामलला को सुबह 4:30 बजे ही जगाया जाता है और उन्हें स्नान कराया जाता है. रामलला को ठंड न लगे, इसलिए अब उन्हें गुनगुने पानी से स्नान कराया जाता है. जल्द ही रामलला को ऊनी वस्त्र भी पहनाना शुरू किया जाएगा.राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम मंदिर में रामलला की सेवा एक बालक के रूप में की जाती है. ठंड प्रारंभ हो गया है रामलला को गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा है. साथ ही रबड़ी का भोग लगाया जा रहा है. रामलला को 20 नवंबर से रजाई ओढ़ाई जाएगी. अभी फिलहाल गर्म चद्दर और कंबल ओढ़ाया जा रहा है.FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:35 IST

Source link