अयोध्या. अयोध्या में रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित कर दी गई है. 4 घंटे तक चली पूजा के बाद भगवान श्री राम की मूर्ति नृत्य मंडप में पहुंची. विधि-विधान से रामलला की मूर्ति स्थापित की गई. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.
नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है. भगवान राम तथा उनके धनुष एवं बाणों को चित्रित करने वाली कलाकृतियों से सुसज्जित फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीटलाइट और पारंपरिक ‘रामानंदी तिलक’ विषय पर आधारित डिजाइन वाले सजावटी लैंपपोस्ट चहुंओर छटा बिखेर रहे हैं.g
राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समोराह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी. महासमारोह में महज चार दिन शेष हैं और अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें धार्मिक भावनाओं में रंग गई हैं.
लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर जगह-जगह राम मंदिर के विशाल पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तिथि के साथ-साथ ‘शुभ घड़ी आई, विराजे रघुराई’ जैसे नारे छपे हुए हैं. पोस्टर से अयोध्या की सड़कें भी अटी पड़ी हैं. भगवान राम की तस्वीर वाले भगवा झंडों के साथ नये मंदिर की तस्वीरें भी लगी हुई हैं.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 18:02 IST
Source link