Last Updated:March 11, 2025, 15:44 ISTAyodhya News hindi today: सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई का पूरा जिम्मा सफाई कर्मियों कंधे पर होता है. जब सफाई कर्मियों का वेतन ही नहीं मिलेगा तो फिर उनका कंधा पैसे और कर्ज के बोझ से दबता जाएगा. वो अपनी पारिवारिक…और पढ़ेंX
राम पथ पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार का अयोध्या के विकास पर काफी जोर है. राम मंदिर की वजह से यहां घूमने आने वाले लोगों की भीड़ भी काफी ज्यादा होती है. इससे यहां कूड़ा और गंदगी भी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में सफाई कर्मियों की भूमिका काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन यहां सब कुछ ठीक नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को सुंदर और स्वच्छ नगरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो नगर निगम में बैठे कुछ कर्मचारी सीएम योगी की इस मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.
मामला अयोध्या नगर निगम का है. बीते 4 महीनों से अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले सफाई कर्मचारी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है कि नगर निगम ने जिन एजेंसियों को अयोध्या में साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी उसके सुपरवाइजर चार महीने से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं. नाराज सफाई कर्मियों ने लता मंगेशकर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया सड़क को जाम किया और सुपरवाइजर पर घूस लेने का आरोप भी लगाया. इतना ही नहीं नाराज सफाई कर्मचारियों ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक से लेकर कोतवाली अयोध्या यानि की राम पथ मार्ग पर गंदगी का अंबार फैला दिया है.
पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने पर नाराज सफाई कर्मचारियों ने पूरे रामपथ पर इतनी गंदगी डाल दी है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भी यहां की सुंदरता को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं श्रद्धालुओं को गंदगी में चलना पड़ रहा है हालांकि बीते दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों की जमकर तारीफ भी की थी सफाई कर्मचारियों ने महाकुंभ को स्वच्छ और सुंदर बनाया था कुछ ऐसा ही दृश्य प्रभु राम की नगरी अयोध्या में महाकुंभ के दौरान देखने को मिला था जहां सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर अयोध्या को सुंदर और स्वच्छ बनाया था लेकिन अब उन्हें सफाई कर्मचारियों का पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है और होली का त्यौहार भी आने वाला है क्या होली के त्यौहार में सफाई कर्मचारी उदास रहेंगे या फिर रंग बिरंगी होली खेल सकेंगे यह देखने की बात है.
सफाई कर्मचारियों ने कहा, “पिछले 4 महीने से हम लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. हम लोगों से घूंस भी मांगा जा रहा है. नगर निगम के सुपरवाइजर हम लोगों से ₹10,000 तक का घूंस मांगते हैं और हम लोगों से कहा गया था कि आप लोगों को 12 हजार से 15 हजार रुपए मिलेगा. हमको 7,500 ही मिल रहा है. वह भी चार महीने से नहीं मिल रहा है.”
इस पूरे मामले पर अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि सफाई कर्मियों में वेतन को लेकर आक्रोश था जिसको अधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारण निकाला जा रहा है जल्द ही उन्हें भुगतान दिया जाएगा
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 15:44 ISThomeuttar-pradeshराम के यहां कूड़े का अंबार, आखिर कौन है अयोध्या के इस हाल का जिम्मेदार