राम के आदर्श जीवन में उतारने के संकल्प के साथ कान्क्लेव का समापन

admin

राम के आदर्श जीवन में उतारने के संकल्प के साथ कान्क्लेव का समापन



रिपोर्ट- धीरेन्द्र शुक्लाचित्रकूट : जन – जन में भगवान राम के आदर्शों की ज्योति प्रज्ज्वलित करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय जन जन के राम रामायण कान्क्लेव का रविवार को समापन हो गया. दो दिन तक गोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खासतौर पर युवाओं को भगवान राम के जीवनचरित्र से सीख लेने की प्रेरणा दी गई. चित्रकूट वासियो के लिए बेहद खास कार्यक्रम था,लोगो में खुशियां देखने को मिलीं है. पर्यटन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम कराया गया है. चित्रकूट जिला प्रशासन लगातर चित्रकूट के विकास को लेकर कार्य करने में जुटा हुआ है.

चित्रकला प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनरामायण मेला प्रांगण में रामायण कांक्लेव के दूसरे दिन का प्रारंभ चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ. इसमें जगद्गुरु दिव्यांग विवि व ग्रामोदय विवि के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. संयोजक मंडल में डॉ जयशंकर मिश्र , प्रसन्न पाटकर, अभय वर्मा, राकेश कुमार , संध्या पांडेय व डॉ राजेंद्र शुक्ला शामिल रहे. विद्यार्थियों ने भगवान राम व चित्रकूट को उकेरा. बाद में चित्रकूट में राम विषय पर संगोष्ठी में प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे प्रोफेसर भरत मिश्रा, डॉ कुसुम सिंह , डॉ नीलम चौरे, प्रोफेसर अजीत सिंह , आद्या मिश्रा, प्रतिभा सिंह, नारायण तिवारी, डॉ राजेंद्र पांडेय ने विचार रखे.चित्रकूट मे रामायण कांक्लेव का आयोजन होने से छात्र – छत्राओं खुशी देखी जा रही है .जिस प्रकार छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया ये बेहद खास है चित्रकूट के लिए.

स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटक विषय पर दिखाई गई लघु फिल्मइस मौके पर स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटक विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. इसमें दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रीना पांडे ने विस्तार से बताया.समाजसेवी गोपाल भाई , पंकज अग्रवाल, अभिमन्यु भाई , नगरपालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता आदि ने भी विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ गोपाल कुमार मिश्रा व सतीश शुक्ला ने किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया. पर्यटन विभाग लगातर चित्रकूट के विकास और पर्यटन को बढावा देने में जुटा हुआ है. रामायण मेले में काफी भीड़ देखने को मिलीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 17:49 IST



Source link