सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी में रामलला का दिव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. हालांकि जैसे-जैसे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब राम भक्त रामलला के शयन आरती में भी शामिल हो सकेंगे.भगवान राम की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. रामलला की शयन आरती में भी अब राम भक्त शामिल हो सकेंगे. अभी तक रामलला के श्रृंगार आरती और इसके साथ ही सांयकाल आरती में राम भक्त शामिल होते हैं. जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय से पास बनाया जाता है. प्रत्येक दिन 60 से ज्यादा लोग रामलला की आरती में शामिल हो रहे हैं लेकिन अब जल्द ही भगवान राम लला के शयन आरती में भी श्रद्धालुओं को शामिल किए जाने की रूपरेखा बनाई जा रही है. लगभग 50 की संख्या में लोग भगवान रामलला की शयन आरती में शामिल हो इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट तैयारी कर रहा है.ट्रस्ट से अनुमति का हो रहा इंतजारराम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता की माने तो अब तक 7:30 बजे सायं काल आरती होती है जिसमें श्रद्धालु शामिल होते हैं. ट्रस्ट की स्वीकृत मिलने के साथ ही राम मंदिर कैंप कार्यालय के कर्मचारी शयन आरती के भी पास जारी करना शुरू करेंगे. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट की मंशा है कि शयन आरती में भी श्रद्धालुओं को प्रवेश मिले.शयन आरती के समय में होगा बदलावराम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला की पांच आरतियां होती हैं. अभी तक शयन आरती में श्रद्धालु नहीं शामिल होते थे. अब शयन आरती में भी राम भक्त शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही शयन आरती जो अब तक 8:00 बजे होती थी उसके समय में भी परिवर्तन किया जाएगा. श्रद्धालुओं को शयन आरती में शामिल होने का आदेश हो चुका है. अभी तक भगवान राम लला की सेवा सुबह मंगला आरत, श्रृंगार आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती पांच तरह से आरती की जाती है..FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 20:18 IST
Source link