राम भक्तों का इंतजार खत्म, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हुआ राम मंदिर, जानें कब विराजमान होंगे प्रभु

admin

राम भक्तों का इंतजार खत्म, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हुआ राम मंदिर, जानें कब विराजमान होंगे प्रभु



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने अयोध्या की तकदीर ही नहीं बल्कि तस्वीर भी बदल डाली है. सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद सैकड़ों वर्षों का सपना जो राम भक्तों का था वह अब साकार हो रहा है. भगवान राम की नगरी में रामलला के मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. लाखों राम भक्तों के लिए अब सुखद घड़ी आने वाली है. जब रामलला अपने भव्य महल में विराजमान होकर अपने भक्तो को दिव्य दर्शन देंगे. भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त भूतल समेत गर्भ ग्रह की छत पड़ कर तैयार हो गई है.

अब मंदिर में फिनिशिंग और दरवाजे खिड़की का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. यानी संपूर्ण मंदिर के प्रथम चरण का कार्य अक्टूबर माह में पूरा हो जाएगा. जिसमें भगवान रामलला के गर्भ ग्रह समेत संपूर्ण भूतल में 40 दरवाजे और खिड़की लगाए जाएंगे जो महाराष्ट्र के सागौन के होंगे. इसके साथ ही मंदिर के 167 स्तंभों में भगवान राम के जीवन वृत्त पर आधारित दृश्य को भी तराशने का काम शुरू कर दिया गया है.

दरवाजे लगना बाकी हैभव्य मंदिर अपनी दिव्यता के साथ बन रहा है और जनवरी 2024 में भगवान रामलला को प्रधानमंत्री उनके महल में विराजमान कराएंगे. इतना ही नहीं भगवान राम जहां विराजमान होंगे उस गर्भ ग्रह का निर्माण भी पूरा कर लिया गया बस दरवाजे लगना बाकी है. गर्भ ग्रह में राजस्थान के मार्बल की फर्श बनाई गई है. गर्भ ग्रह कि दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है.

70 फीसदी लकड़ी भी अयोध्या पहुंच चुकी हैश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण अपने तय समय सीमा के अंदर पूरा होगा. छत का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है मंदिर के लगभग सभी कार्य प्रथम चरण के पूर्ण हो चुके हैं.

मंदिर में परिसर के अंदर और भी जो कार्य चल रहे हैं. वह तीव्र गति के साथ चल रहे हैं वह भी सब कार्य समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं राम मंदिर में खिड़की और दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से लगभग 70 फ़ीसदी लकड़ी भी अयोध्या पहुंच चुकी है उसका भी कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है तो दूसरी तरफ भगवान राम लला की प्रतिमा का भी निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है
.Tags: Ayodhya News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 20:49 IST



Source link