Raksha Bandhan Special: यह कहानी है उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक भाई बहन की. इस साल जब सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आए, तो यहां एक भाई बहन की जोड़ी चर्चा का विषय बन गई. पहले भाई ने जहां 12वीं में 96% अंक हासिल किए, वहीं उसकी बहन ने हाईस्कूल में 98.2% पाए. लखनऊ के अथर्व तिवारी ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96% के साथ पास की. उनकी बहन समृद्धि तिवारी ने 98.2% लाकर हाईस्कूल की परीक्षा पास की. खास बात यह है कि समृद्धि ने अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर लाकर टॉपर भी बन गईं.
भाई ने कराई बहन की तैयारीसीबीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दोनों भाई बहन के शानदार प्रदर्शन के बाद जब इन स्टूडेंट्स से बात की गई, तो घर वालों की तरफ से बताया गया कि भाई ने बहन को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाकर उसे टॉप करा दिया. दरअसल, अथर्व तिवारी ने बहन समृद्धि की पढ़ाई पर फोकस किया और घर पर एक टाइम टेबल बनाया, जिसके बाद बहन स्कूल टॉपर बन गई. रिजल्ट के समय समृद्धि ने कहा था कि उन्हें कोई दिक्कत होती थी, तो वह अपने बड़े भाई से पूछ कर दूर कर लेती थी. उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई के दौरान कोचिंग नहीं ली और घर पर ही उनके भैया उन्हें गाइड करते थे.
भाई ने कहा बहन की थी टेंशनअथर्व तिवारी ने उस समय मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्हें इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96% मिले, लेकिन मुझे सबसे अधिक टेंशन अपनी बहन को लेकर थी, क्योंकि उसे पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं ऊपर ही थी. अथर्व ने तब कहा था कि वह बहन को हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर ही कोचिंग देते थे. समय समय पर उसका टेस्ट भी लेते थे. जिस टॉपिक में वह कमजोर रहती थी, उसे पर और मेहनत करते थे. आखिरकार वह कामयाब रहे. अथर्व ने कहा था कि बहन स्कूल टॉपर बन गई और उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने दोबारा हाईस्कूल पास कर लिया.
Tags: CBSE 10th, CBSE 10th Class Result, CBSE 12th, Cbse exam, Raksha bandhan, Rakshabandhan festivalFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 09:41 IST